अंकित तिवारी,बरेली (रायसेन)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज रायसेन जिले के बेगमगंज पहुंचे, जहां उन्होंने लगभग 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. महाराणा प्रताप, रानी अवंती बाई, कर्मा बाई और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण किया. इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती, स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी, जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, सांसद रमाकांत भार्गव, पूर्व कैबिनेट मंत्री और स्थानीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत और विधायक जालम सिंह पटेल भी मंच पर मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 3 बजे रायसेन जिले के बेगमगंज पहुंचे और लगभग 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, महाराणा प्रताप, अवंतीबाई और कर्मा देवी की मूर्ति का अनावरण भी किया. मुख्यमंत्री ने हेलीकॉप्टर से उतरते ही कालेज परिसर में ही एक पौधा लगाया.
इस कार्यक्रम में 20 मिनट देरी से पहुंची उमा भारती का मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चिलचिलाती धूप में महाराणा प्रताप की मूर्ति के पास खड़े होकर इंतजार भी किया. वहीं मंच पर उमा भारती ने आम जनता से देरी से आने के कारण माफी भी मांगी तो वही बड़ा बयान भी दिया. उमा भारती ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी नरेंद्र मोदी ने संभाली थी, तभी अमेरिका के एक प्रतिष्ठित अखबार ने संपादकीय लेख लिखा था कि भारत अब आजाद हुआ है. शिवराज सिंह चौहान के द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों का गुणगान भी किया.
वहीं स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभु राम चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा विकास की गंगा बहाई जा रही है. जन संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश के विकास के लिए दृढ़ संकल्पित है. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने उद्बोधन में कहा कि मध्य प्रदेश की जनता को अब किसी प्रकार से परेशान होने की जरूरत नहीं है. उनका मामा उनके लिए सदैव तत्पर है. देश प्रदेश के विकास में किसी प्रकार से कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.
मुख्यमंत्री ने स्थानीय विधायक रामपाल सिंह राजपूत की मांग पर सिलवानी में एक बिजली सर्विस स्टेशन और बेगमगंज में खेल स्टेडियम की माँग को भी पूरा किया, तो वहीं दोनों तहसील के विकास के लिए एक एक करोड़ की राशि देने की घोषणा भी की. वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हमने गुंडों से 21000 एकड़ जमीन मुक्त कराई है. जिसे जिसे गरीबों में बांटा जाएगा और इस जमीन की कीमत लगभग 15000 करोड़ बताइए. वही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की. उनकी योजनाओं का भी गुणगान किया. आज लगभग 500 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण किया गया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक