अमृतांशी जोशी, भोपाल। मध्यप्रदेश कांग्रेस का मीडिया विभाग भंग हो गया है। पीसीसी चीफ कमलनाथ ने तत्काल प्रभाव से मीडिया विभाग को भंग कर दिया है। वहीं जीतू पटवारी को मीडिया विभाग के अध्यक्ष पद से कार्यमुक्त किया गया है। जीतू पटवारी ने कल ही सोशल मीडिया पर पद छोड़ने की पेशकश की थी।

इधर आंगनबाड़ी के बच्चों के लिए ठेले पर खिलौने एकत्र करने पर कांग्रेस ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधा है। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा मेरी विधानसभा क्षेत्र की आंगनबाड़ियों की व्यवस्था खराब है।

सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है। आंगनबाड़ियों में पेयजल, बिजली के साथ ही शौचालय की व्यवस्था नहीं है।
पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने आंगनबाड़ियों में अनियमितता और समग्र उपलब्ध न होने के आंकड़े गिनाए। उन्होंने कहा कि वे भी अपने विधानसभा की आंगनबाड़ियों में नए खिलौने उपलब्ध करवाएंगे।

कहा प्रदेश में 17 सालों से कुपोषण की स्थिति जस की तस है। सीएम घोषणा करते है कि 18 माह में कुपोषण दूर कर देंगे। उन्होंने सवाल उठाया है कि जब 18 साल में नहीं कर पाए तो अब 18 महीनों में कैसे करेंगे?

कांग्रेस में इस्तीफों का दौर जारी है। 2 सप्ताह में दो इस्तीफे हुए और दोनों मंजूर हो गए। मीडिया विभाग अध्यक्ष जीतू पटवारी के पद छोड़ने की पेशकश मंजूर हो गया है। आदिवासी कांग्रेस चेयरमैन अजय शाह ने भी इस्तीफा दिया था।
शाह के इस्तीफे की कॉपी सार्वजनिक हुई थी। उन्होंने 15 मई को इस्तीफा दिया था। व्हाट्सएप कर इस्तीफा मंजूर करने की गुजारिश की थी

Panchayat Election Exclusive Breaking: पंचायत चुनाव को लेकर दो दिन में जारी हो सकती है अधिसूचना- सूत्र

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus