राकेश चतुर्वेदी,भोपाल। मध्यप्रदेश में राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के तबादले का दौर जारी है. राज्य सरकार ने प्रशासनिक दृष्टिकोण से अपर कलेक्टर, संयुक्त कलेक्टर स्तर के 5 अफसरों का तबादला किया है. फेरबदल किए गए अधिकारियों को शासन स्तर से कार्यमुक्त कर निर्देश दिया गया है कि वह अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल पदभार ग्रहण करें.
Breaking: एमपी राज्य पुलिस सेवा के 21 अफसरों के तबादले, पंकज श्रीवास्तव बनाए गए गुना एसपी, बिजली विभाग में भी 30 प्रबंधकों का ट्रांसफर, देखें सूची
पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरीः छह थाना प्रभारी, 12 उप निरीक्षक और एएसआई का स्थानांतरण, देखें सूची
मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के पहले तबादलों का दौर जारी है. चुनाव के आचार संहिता लागू होने के पहले विभिन्न विभागों में अधिकारियों के तबादले किए जा रहे हैं. इससे पहले प्रदेश के 21 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए थे. इनमें गुना गोलीकांड के बाद हटाए गए एसपी राजीव कुमार मिश्रा के बदले पंकज श्रीवास्तव को गुना का एसपी बनाया गया है. इसी तरह बिजली विभाग में भी अफसरों के भी तबादले किए गए हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus