इमरान खान,खंडवा। आगामी नगरीय निकाय और पंचायत चुनावों से पहले सरकारी विभागों में तबादलों की दौर जारी है। इसी कड़ी में खंडवा पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह ने भी पुलिस महकमे की बड़ी सर्जरी की है। जिले के छह थाना प्रभारी, 12 उप निरीक्षक और एक एएसआई का स्थानांतरण किया गया है। किसी को थाने में तो किसी को चौकी में नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुछ की लचर कार्यशैली के चलते पुलिस लाइन में आराम करवाया है।

पदमनगर थाने की कमान फिर से निरीक्षक बीएल अटोदे के हाथ में दी गई है। निरीक्षक काफी समय इसी थाने में पदस्थ रहे। फिलहाल वे पिपलौद थाना के प्रभारी थे। निरीक्षक शिवराम जमरा को हरसूद से पंधाना, अंतिम पंवार को हरसूद, एचएस रावत को पंधाना से पुलिस लाइन, केडी तिवारी को जावर से पुलिस लाइन, सुरेंद्र सिंघाड़ को पिपलौद और उपनिरीक्षक शिवराम जाट को धनगांव से जावर किया गया। इसी तरह देशगांव चौकी प्रभारी एसआइ शिवराम पाटीदार को धनगांव थाना प्रभारी पदस्थ किया गया।

एसआई ओमप्रकाश सिंह नर्मदानगर से पुलिस लाइन, जगदीश सिंधिया कोतवाली से नर्मदानगर, राजेंद्र सोलंकी रामनगर चौक से मोघट थाना, राजेंद्र सयदे रामेश्वर से मोरटक्का चौकी, उमेश कुमार लखोरे मोघट से चौकी प्रभारी रामेश्वर, राजेंद्र राठौर मोरटक्का से बीड़ चौकी प्रभारी, आरपी यादव बीड़ से साइबर सेल, रूपसिंह सोलंकी खालवा से चौकी प्रभारी रोशनी, टीसी शिंदे रोशनी चौक से पुलिस लाइन, राजू पाटिल देशगांव को चौकी प्रभारी और एएसआइ जितेंद्रसिंह चौहान को आशापुर चौकी के प्रभारी पद पर पदस्थ किया गया।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus