मनीष मारू, आगर-मालवा। आगर मालवा जिले के कानड़ थाना क्षेत्र में सिंचाई के लिए पाइप लाइन खोदने की बात पर दो गांव के लोगों के बीच पथराव हो गया। घटना में थाना प्रभारी और 1 एएसआई सहित 12 से अधिक ग्रामीण घायल हो गए।

घूसखोर एमपी पुलिसः सड़क हादसे की रिपोर्ट लिखने के लिए ASI ने मांगी ₹1000 की रिश्वत, 200 रुपए पर फाइनल हुई बात, VIDEO वायरल, इधर पन्ना में शराबी ने पुलिसकर्मी का सिर फोड़ा

दरअसल ग्राम सेमली में रविवार सुबह ग्राम परसुखेड़ी के ग्रामीण सिंचाई के लिए पानी की आवश्यकता होने पर जेसीबी के माध्यम से पाइप लाइन खोदकर सेमली स्थित तालाब का पानी गांव ला रहे थे। उसी दौरान सेमली गांव के ग्रामीण वहा पहुंचे और इसका विरोध किया। यहां विवाद इतना बड गया की दोनो पक्षों के ग्रामीण पथराव करने लगे।

MP Panchayat Election: कमलनाथ ने शिवराज सरकार पर साधा निशाना, बोले- 23 स्थानों पर OBC को नहीं मिला आरक्षण, गुमराह की राजनीति कर रही बीजेपी, मामा के होते हुए भी किसानों पर अत्याचार में एमपी देश में नंबर-1
पथराव की घटना की जानकारी कानड़ थाना प्रभारी संगीता शर्मा को लगी तो वे तुरंत एएसआई हरिनारायण सोलंकी के साथ मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को समझाइश देने लगी लेकिन दोनों पक्ष का एक व्यक्ति भी सुनने को तैयार नहीं हुआ और पथराव जारी रहा। घटना में थाना प्रभारी संगीता शर्मा और एएसआई सोलंकी सहित एक दर्जन से अधिक ग्रामीणों को भी चोट लगी है।

ग्वालियर में देश का बना सबसे बड़ा सेनेटरी पैड, 70 वालंटियर ने 7 दिन में बनाया 100 फीट लम्बा और 15 फीट चौड़ा पैड, इस काम में होगा इस्तेमाल

थाना प्रभारी कानड़ संगीता शर्मा ने बताया कि पथराव होने से एएसआई सहित घायल हो गए। मामले में एक दर्जन ग्रामीणों को भी चोट आई है। एमएलसी कराने के बाद दोनों पक्षों से जानकारी लेकर प्रकरण दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है।

सावधान! अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर, यहां गोलगप्पे खाने के शौक ने 70-80 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus