अंकित तिवारी/नीलम राज शर्मा, पन्ना/रायसेन (बरेली)। एमपी पुलिस की साख पर बट्टा लगाने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में ASI एफआईआर दर्ज करने के एवज में ₹1000 रिश्वत की डिमांड करते हुए दिख रहा है। बातचीत के बाद 200 रुपए पर सौदा तय हुआ। ASI का घूस मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया। पूरा मामला रायसने के बाड़ी थाने का है। वहीं यह वीडियो रायसेन एसपी तक पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को लाइन अटैच किया है।

सावधान! अगर आप गोलगप्पे खाने के शौकीन हैं तो पहले पढ़ ले ये खबर, यहां गोलगप्पे खाने के शौक ने 70-80 लोगों को पहुंचा दिया अस्पताल

दरअसल रायसेन के बरेली के रहने वाले मधुर राय 27 मई को अपने साथी के साथ भोपाल से बरेली आ रहे थे। रात में गाड़ी अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में धुर राय को गंभीर चोटें आई थी। इसकी सूचना रात में ही बाड़ी थाने को दे दी थी।

वहीं घटना की रिपोर्ट बाड़ी थाने में दर्ज कराने को लेकर मधुर राय के छोटे भाई श्रवण राय और देव किरार 28 मई को दोपहर 2 बजे बाडी थाने पहुंचे। पुलिसकर्मियों ने घटना की रिपोर्ट लिखने के लगभग 2 से 3 घंटे दोनों को इंतजार करवाया। काफी निवेदन के बाद एएसआई राव विश्वनाथ ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज करने के एवज में ₹1000 की घूस मांगी। मामला ₹200 में फाइनल हुआ। 200 रुपए लेने के बाद एएसआई ने रिपोर्ट दर्ज की।एएसआई के द्वारा रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं यह वीडियो रायसेन एसपी तक पहुंचने के बाद पुलिस अधीक्षक ने एएसआई को लाइन अटैच कर दिया है।

ग्वालियर में देश का बना सबसे बड़ा सेनेटरी पैड, 70 वालंटियर ने 7 दिन में बनाया 100 फीट लम्बा और 15 फीट चौड़ा पैड, इस काम में होगा इस्तेमाल

पन्ना में शराबी ने फोड़ा पुलिस कर्मी का सिर

पन्ना जिले के अजयगढ़ थाने में पदस्थ पुलिस आरक्षक अरविंद अहिरवार का शराबी ने लोहे की रोड मार कर सर फोड़ दिया। घटना ढाबा की बताई जा रही है। यहां पर किसी बात को लेकर पुलिसकर्मी और शराबी की किसी बात पर बहस होने लगी। नशे में चूर शराबी ने रॉड उठाकर पुलिस आरक्षक के सिर पर मार दिया। फिलहाल अजयगढ़ पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। घायल पुलिस कर्मी का अस्पताल में इलाज चल रहा है तो शराबी फरार है।

ऐसा किसी के बच्चों के साथ ना होः पति-पत्नी ने खाया जहर, दोनों की मौत, दो मासूम बच्चे हुए अनाथ

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus