मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. सातों पीड़ित एंबुलेंस में सवार थे. एंबुलेंस पहले डिवाइडर से टकरा गई और फिर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है.

जानकारी के मुताबिक बरेली जिले में ड्राइवर के सोने की वजह से हादसा हुआ. एम्बुलेंस एक मरीज और उसके परिवार के सदस्यों को राम मूर्ति अस्पताल से दिल्ली ले जा रही थी. इस दौरान फतेगंज पश्चिम के एनएच के संखा पुल के पास हादसा हो गया है. बरेली हादसे पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने दु:ख जताया है. मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर दुर्घटना में जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया. सीएम ने दिवंगत आत्माओं की शांति की कामना की. शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : ट्रक ने टेंपो ट्रेवलर को मारी टक्कर, 6 की मौत, 9 गंभीर रूप से घायल

जानकारी के मुताबिक ड्राइवर को नींद की झपकी आने के बाद एंबुलेंस डिवाइडर पार करके दूसरी साइड में जा रही डीसीएम से टकरा गई. सभी मृतक पीलीभीत के बताए जा रहे हैं. मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस सवार बताए जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक परिवार वाले मरीज को बीसलपुर से दिल्ली लेकर जा रहे थे तभी ये हादसा हो गया.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक