अरविंद मिश्रा. बलौदाबाजार. नगर पालिका के एक कर्मचारी ने आज सीएमओ चैंबर में घुसकर आत्मदाह की कोशिश किया. कर्मचारी किशोर यादव नगर पालिका में बतौर भृत्य के रूप में कार्यरत है. पीड़ित का आरोप है कि नगर पालिका प्रबंधन ने उसे विगत तीन महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया है. पीड़ित किशोर यादव आज हाथ में मिट्टी तेल का बॉटल लेकर सीएमओ भोला सिंह ठाकुर के चैंबर में घुसकर वेतन की गुहार लगाने लगा.
बाद में आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए खुद के ऊपर कैरोसिन उड़ेलकर आत्मदाह करने की कोशिश करने लगा. कार्यालय में मौजूद लोगों में अचानक इस हरकत से हड़कंप मच गया. लोग तत्काल बीचबचाव करते हुए यादव को समझाईश देने लगे. बाद में उसे तत्काल पैसे देने की बात कहकर आत्मघाती कदम से रोक लिया गया.
किन कारणों के चलते किशोर यादव को तीन महीने की तनख्वाह नहीं मिली है. फ़िलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है. वहीँ इस मामले की सूचना पुलिस थाने में भी कर दी गई है. इधर अधिकारियों का कहना है कि किशोर यादव को आज ही उसके तनख्वाह की कुछ राशि दे दी जाएगी ताकि वह इस तरह का कोई कदम ना उठाये. तीन महीने से तनख्वाह क्यों नहीं दी गई है, इस मामले पर अधिकारियों ने अब तक कोई अधिकृत बयान नहीं दिया है.
देखिये वीडियो…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vZ9XHKSUlN8[/embedyt]