रायपुर. केंद्र में मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर भाजपा की प्रेस कांफ्रेंस एकात्म परिसर में हुई. पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस का सूरज अस्त हो रहा है. 2014 के बाद से कांग्रेस का उन राज्यों से सफाया हो गया, जहां उनका अस्तित्व था. देश में कांग्रेस की स्थिति ऐसी है कि कई राज्यों में ये नेता प्रतिपक्ष बनाने की स्थिति में भी नहीं है.
पूर्व सीएम डाॅ. रमन ने कहा राजनीतिक दृष्टि से कांग्रेस आज कहां खड़ी है? 2014 से अब तक अलग-अलग राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में 608 सीटों में सिर्फ 56 सीटें ही कांग्रेस ने जीती है. बढ़ती महंगाई को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने पेट्रोल-डीजल और गैस की कीमतों में कमी की है. अच्छा होगा यदि भूपेश सरकार भी पेट्रोल से वैट कम कर दे. कांग्रेस का चिंतन शिविर इतना होने लगा है कि चिंता होने लगी है. ये पीके को लेकर आए थे वह भी भाग गया. उसे लगा होगा कि कांग्रेस को प्रशिक्षण नहीं दिया जा सकता.
14 जून तक चलेंगे कार्यक्रम
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि मोदी सरकार के आठ साल पूरे होने पर बीजेपी सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर्व के रूप में मना रही है. प्रदेशभर में 30 मई से 14 जून तक लगातार कार्यक्रम चलेंगे. साय ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने कई कीर्तिमान रचे हैं. देश हर दृष्टिकोण से मजबूत हुआ है. कोरोना के वक्त देश ने स्व निर्मित वैक्सीन बनाई. आठ साल पहले देश की जनता का राजनीति से भरोसा उठ गया था, लेकिन बीते आठ सालों में गरीब कल्याण के क्षेत्र में कई काम हुए हैं.
पीएम की प्राथमिकता में गरीब कल्याण
पूर्व मुख्यमंत्री डाॅ. रमन सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्राथमिकता में गरीब कल्याण रहा है. हर योजना की कल्पना में गरीब कल्याण रहा है. प्रधानमंत्री मोदी की योजनाओं में जन-जन का सरोकार रहा है. मोदी की दूरदर्शी नेतृत्व की वजह से यह सब संभव हुआ. मोदी खुद मुख्यमंत्री रहे इसलिए राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समस्या को समझते हैं. प्रधानमंत्री बनते ही मोदी ने राज्यों को मिलने वाले केंद्रांश को बढ़ाकर 32 फीसदी से बढ़ाकर 42 फीसदी कर दिया. छत्तीसगढ़ को इस वर्ष पिछले वर्ष की तुलना में आठ हजार करोड़ रुपए ज्यादा मिले हैं.
राज्यों को भरपूर राशि दे रहा केंद्र
उन्होंने कहा कि जीएसटी को लेकर सरकार कहती है कि पैसा कम मिला, जबकि केंद्र उदारता के साथ राज्यों को भरपूर राशि देती है. केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी आए थे तब एक झटके में नौ हजार करोड़ रुपए की सड़कों की स्वीकृति दे देते हैं. पूरे देश में छत्तीसगढ़ इकलौता राज्य है, जिसने गरीबों के आवास छिने. तीन सालों में इस सरकार ने एक भी गरीब को आवास नहीं दिया. जितने आवास केंद्र ने स्वीकृत किए थे उसे वापस लेना पड़ा. राज्य ने अपने हिस्से का राज्यांश भी नहीं दिया.
मोदी सरकार किसानों की हितैषी
पूर्व सीएम डाॅ. रमन सिंह ने कहा आयुष्मान भारत योजना का लाभ छत्तीसगढ़ को नहीं मिल रहा. राज्य सरकार इस योजना को लागू करने में असफल रही. किसानों की हितैषी कोई सरकार है तो वह मोदी सरकार है. किसानों को यूरिया खाद मिले इसलिए तीन लाख करोड़ की सब्सिडी मोदी सरकार दे रही है. राज्य में रेलवे कनेक्टिविटी बेहतर हुई है. भारत माला परियोजना से सड़कों का जाल बिछ रहा है. पिछले आठ सालों से केंद्र में चल रही सरकार वंशवाद की सरकार नहीं है. ये सर्वस्पर्शी सरकार है. इन आठ सालों में जनता में राष्ट्रवाद की भावना बढ़ी है. देश ने अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा है.
कोरोनाकाॅल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज दिया
डाॅ. रमन ने आगे कहा 2014 से लेकर अब तक के इन आठ सालों में कितना अंतर आया है इसकी तुलना करें तो गरीबी 22 फीसदी से घटकर 10 फीसदी पर आ गया है. देश में विदेशी मुद्रा भंडार में दोगुनी बढ़ोतरी हुई है. मोदी सरकार आने के बाद छह लाख पचास हजार नए स्कूल खुले, 15 नए एम्स शुरू किए गए. नए मेडिकल काॅलेज खोले गए. अंत्योदय हमारा मूल मंत्र है. कोविड में प्रधानमंत्री अन्न योजना शुरू कर 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने की योजना शुरू की गई. मोदी सरकार ने दुनियाभर में टीकाकरण का सबसे बड़ा अभियान चलाया.]
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें