अमृतांशी जोशी, भोपाल। साईं बाबा की प्रतिमा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद द्वारा साईं बाबा को मुसलमान बताने के बाद एक तरफ मध्यप्रदेश के कई मंदिरों से साईं बाबा की मूर्तियां हटा दी गईं। वहीं इस कई जगहों पर इसका विरोध भी शुरू हो गया है।

भोपाल में माता मंदिर के प्रबंधन ने साईं बाबा की मूर्ति हटाने से इनकार कर दिया है। मंदिर बंधन का कहना है कि इस तरह की मांग उठ रही है तो लोग हजारों सालों से क्यों साईं को पूजते आ रहे हैं। कोई अगर माता मंदिर में साईं की मूर्ति के दर्शन करने आएगा तो हम डंडा लेकर नहीं भगा सकते। ये उनकी आस्था का प्रतीक है। साईं सबके भगवान हैं। अगर भोपाल में इस तरह का कुछ हुआ तो हम जमकर विरोध करेंगे। वो सभी के देवता हैं, लोग बस राजनीति कर रहे हैं।

PWD कार्यालय परिसर में RTI एक्टिविस्ट की गोली मारकर हत्या, इधर शादी तोड़ने के विवाद में युवक को बदमाशों ने मारी गोली

साईं भक्तों का कहना है कि साईं बाबा हिंदू ही हैं। इस तरह की मांग पहले भी उठी थी, पर फिर सबको सिर झुकाना पड़ा।साईं हम सबके हैं, हिंदू हो या मुस्लिम, वो सिर्फ मुस्लिम से एक जंगल में मिले थे, लेकिन वो हिंदू नहीं है ये कहना गलत है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus