इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने पिछले साल महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप को शुरू करने का बड़ा फैसला किया था. आईसीसी ने साल 2023 से 2031 तक के क्रिकेट चक्र का ऐलान किया था. काउंसिल ने इसमें पुरुषों के चैंपियंस ट्रॉफी को भी शुरू करने का फैसला लिया था. ऐसे में अब इंटरनेशनल महिला Under-19 T-20 विश्वकप भी खेला जाएगा.
16 टीमों के बीच होगा मुकाबला
बता दें कि महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप अगले साल दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा. इंटरनेशनल महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप के पहले सीजन के लिए क्वालिफिकेशन शुरू हो गए हैं. वुमेंस Under-19 T-20 विश्वकप में भारत के साथ-साथ कई टीमें भाग लेंगी. इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें खेलती नजर आने वाली है. ये टूर्नामेंट जनवरी में शुरू किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें – व्यायाम को लेकर इस अध्ययन में सामने आई ये बड़ी बात, जानिए महिलाओं और पुरुषों को कब करना चाहिए व्यायाम…
इसे भी पढ़ें – इलेक्ट्रॉनिक त्वाचा महसूस करेगी आपका दर्द…
12 टीमों ने कर लिया क्वालीफाई
वुमेंस Under-19 T-20 विश्वकप के लिए 12 टीमों को सीधे क्वालीफाई किया गया है. इसमें 11 पूर्ण सदस्य देश भारत, आयरलैंड, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और जिम्बाब्वे शामिल हैं. वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका को सदस्य राष्ट्र होने के चलते ऑटोमेटिक क्वालिफिकेशन दिया गया है. बाकी चार स्थानों के लिए कई देशों के बीच मुकाबला होगा. बता दें कि अगले साल दक्षिण अफ्रीका में अंडर-19 टी20 विश्व कप के अलावा आईसीसी महिला टी20 विश्वकप भी खेला जाएगा.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें