फेमस पॉप सिंगर Shakira और स्पेन के मशहूर फुटबॉलर Gerard Pique साल 2010 से रिलेशनशिप में रह रहे हैं और इनके दो बच्चे भी हैं. वहीं, अब दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया है. मिल रहे खबरों की माने तो दोनों के अलग होने की वजह Gerard का शकीरा को धोखा देना है. शकीरा ने पीके पर आरोप लगाया है कि उनका अन्य महिला के साथ रिलेशन है और वो मुझे धोखा दे रहे हैं.
बार्सिलोना में रह रहे पीके
बता दें कि Gerard Pique पिछले कुछ हफ्तों से Shakira से अलग बार्सिलोना के केल मुन्टानेर में रह रहे हैं. दोनों ही हॉलीवुड के चहेते कपल में से एक हैं. शकीरा और पीके की मुलाकात 2010 में हुई थी. दक्षिण अफ्रीका में 2010 में विश्वकप के बाद दोनों रिलेशनशिप में आए थे. उस समय फुटबॉल एंथम ‘वाका-वाका’ में दोनों साथ में भी नजर आए थे.
इसे भी पढ़ें – व्यायाम को लेकर इस अध्ययन में सामने आई ये बड़ी बात, जानिए महिलाओं और पुरुषों को कब करना चाहिए व्यायाम…
नाइट लाइफ में एंजॉय कर रहे
एक रिपोर्ट के मुताबिक, Pique के पड़ोसियों ने उन्हें कई बार एक घर में आते-जाते देखा है. इसके अलावा वह बार्सिलोना के नाइट लाइफ में एक महिला मित्र के साथ भी काफी एंजॉय कर रहे हैं. खबरों के मुताबिक उस महिला का जेरार्ड के घर में काफी आना जाना है. रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि वो और जेरार्ड साथ में रह रहे हैं.
इसे भी पढ़ें – इलेक्ट्रॉनिक त्वाचा महसूस करेगी आपका दर्द…
बता दें कि Shakira और Gerard ने शादी नहीं की है, लेकिन उनके दो बच्चे हैं. इसके अलावा जेरार्ड, शकीरा से उम्र में 10 साल छोटे भी हैं. 35 वर्षीय पीके स्पेन के अलावा बार्सिलोना क्लब से भी खेलते हैं. पिछले काफी समय से वह क्लब के मुख्य डिफेंडर्स की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. उन्हें शुरुआती प्लेइंग-11 में भी जगह नहीं दी जाती है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें