निशा मसीह, रायगढ़. नगर निगम ने जल कर,मल कर के साथ-साथ संपत्ति कर की वसूली के लिए अभियान तेज कर दिया है. निगम द्वारा अपने खाते को दुरूस्त करने के लिए तैयारी तेज कर दी है. क्योंकि मार्च महीने में निगम के खाते को दुरूस्त करने के लिए बकाया टैक्स वसूली अभियान शुरू किया जा रहा है.
निगम में लंबे समय से सभी पुराने 40 वार्ड सहित 8 नये वार्डो में बकाया करों की राशि करोड़ो में है और इसकी वसूली के लिए समय-समय पर अभियान चलाए जाते रहे हैं. बावजूद इसके अभी भी बकाया राशि जमा करने के लिए वार्ड के लोग सामने नहीं आ रहे हैं.इसी को लेकर नगर निगम द्वारा जल कर, मल कर व संपत्ति कर के बड़े बकाएदारों की लिस्ट बनाकर उनसे मार्च तक बकाया टैक्स जमा करने के लिए कहा गया है.
इस संबंध में रायगढ़ निगम आयुक्त विनोद पाण्डेय का कहना है कि टैक्स देने वाले ज्यादातर लोग मार्च तक अपना पूरा टैक्स जमा कर देते हैं. बकाएदारों से टैक्स वसूली के निगम कर्मी घर घर भी जाते हैं और लोगों से टैक्स की वसूली करते हैं. साथ ही शिविर लगाकर भी टैक्स की वसूली की जाती है. इसके लिए समय समय पर अभियान चलाया जाता जा रहा है. आयुक्त का कहना है कि बकाया की पूरी राशि तो निगम द्वारा वसूल नहीं की जा सकती है लेकिन उनकी मंशा है कि 90 प्रतिशत राशि की वसूली की जा सके.