फिल्म Bhool Bhulaiyaa ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रखा है. लोग Kartik Aryan के साथ Kiara Advani के जोड़ी को फिल्म में लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इसी बीच अब कार्तिक आर्यन से जुड़ी एक अहम खबर सामने आ रही है. एक्टर Kartik Aryan ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर इस जानकारी को शेयर किया है. Kartik ने बताया की वो कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं.
अभिनेता ने जानकारी देने के साथ ही अपनी एक तस्वीर भी शेयर की है. बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन Covid Positive हो गए हैं, जिसकी वजह से वो इस बार के आईफा अवार्ड्स में हिस्सा नहीं ले पाएंगे. उनके फैंस अब उन्हें आईफा अवार्ड्स में नहीं देख पाएंगे.
इसे भी पढ़ें – इलेक्ट्रॉनिक त्वाचा महसूस करेगी आपका दर्द…
कार्तिक आर्यन एक बार फिर हुए कोरोना से संक्रमित
कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसके साथ ही उन्होंने अपनी ‘भूल भुलैया 2’ की सक्सेस की ओर इशारा करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘सब कुछ इतना पॉजिटिव चल रहा था, कोविड से रहा नहीं गया.’ इस कैप्शन के साथ उन्होंने एक इमोजी भी बनाया है.
कार्तिक आर्यन के फैंस भी उन्हें अपना ख्याल रखने की सलाह दे रहे हैं. बता दें कि, ये दूसरी बार है जब कार्तिक आर्यन कोरोना की चपेट में आए हैं. इससे पहले भी वो कोरोना की चपेट में आ गए थे. 22 मार्च 2021 को कार्तिक आर्यन ने एक प्लस साइन के साथ कोविड पॉजिटिव होने की खबर अपने फैंस को दी थी. उस वक्त भी उनके फैंस उनकी सलामती की दुआ मांगने लगे थे. उस वक्त कार्तिक ने अपने पोस्ट में लिखा था कि, ‘पॉजिटिव हो गया, दुआ करो.’
इसे भी पढ़ें – व्यायाम को लेकर इस अध्ययन में सामने आई ये बड़ी बात, जानिए महिलाओं और पुरुषों को कब करना चाहिए व्यायाम…
बता दें कि, कार्तिक आर्यन की हालिया रिलीज्ड फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में किए गए उनके काम की काफी तारीफें हो रही हैं. इस फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्तों का समय बीत चुका है और अब तक इस फिल्म ने 137 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर ली है. इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ कियारा आडवाणी और तब्बू मुख्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं.
कार्तिक आर्यन फिल्म की रिलीज के बाद भी इसके प्रमोशन में जी जान से जुटे हुए थे. कई शहरों में उन्होंने फिल्म का प्रमोशन किया और अपनी फिल्म के पोस्टर को वो लगातार सोशल मीडिया पर भी शेयर करते रहे. लेकिन अब वो क्यूंकि एक बार फिर से कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं, ऐसे में वो इस बार के IIFA 2022 में नहीं जा पाएंगे.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें