एक साथ कई फिल्में रिलीज होने पर ये देखा जा रहा है कि बड़े बड़े सुपरस्टार की फिल्में मार खा रही है. हाल ही में ‘सम्राट पृथ्वीराज’, ‘मेजर’ और ‘विक्रम’ भी रिलीज हो चुकी हैं. बॉक्स ऑफिस पर इन फिल्मों की सीधी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं पिछले हफ्ते रिलीज हुई कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ और कंगना रणौत की ‘धाकड़’ में से भूल भुलैया की शानदार कमाई अभी भी जारी है.
सम्राट पृथ्वीराज ने भारत में पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 10.70 करोड़ रुपए की कमाई की, जो अभिनेता की पिछली फिल्म ‘बच्चन पांडे’ के पहले दिन की कमाई से भी कम है, दूसरे दिन की बात करें तो शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक इस फिल्म ने अब तक भारत में 12.30 करोड़ रुपए की कमाई की है. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने अब तक 23 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस फिल्म में अक्षय कुमार एक निडर योद्धा की भूमिका में हैं. यह फिल्म दर्शकों को सम्राट पृथ्वीराज चौहान की भव्य गाथा दिखाएगी.
फिल्म निर्माता लोकेश कनगराज की एक्शन थ्रिलर फिल्म में कमल हासन ने सिल्वर स्क्रीन पर दमदार वापसी की है. शुक्रवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन इस फिल्म ने देशभर में 34 करोड़ रुपए की कमाई की है. शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक दूसरे दिन इस फिल्म ने सभी भाषाओं में 27 करोड़ रुपए की कमाई की है.
26/11 को हुए मुंबई हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के जीवन पर आधारित फिल्म मेजर की पहले दिन काफी धीमी गति रही, केवल हिंदी में इस फिल्म ने 96 लाख रुपए की कमाई की. सभी भाषाओं की बात करें तो पहले दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 7 करोड़ रुपए की कमाई की. घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का अब तक का कुल कलेक्शन 12.50 करोड़ रुपए हो गया है.
इसे भी देखे – Kartik Aryan को लेकर बड़ी खबर, एक बार फिर हुए कोरोना से संक्रमित…
कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने अपने शुरुआती 15 दिनों में बॉक्स ऑफिस पर दमदार कलेक्शन किया है. 16वें दिन इस फिल्म ने भारत में 4.80 करोड़ रुपये की कमाई की है. कुल कलेक्शन की बात करें तो अब तक इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 149.38 करोड़ की कमाई कर ली है.
विक्ट्री वेंकटेश और वरुण तेज की फिल्म ‘एफ3: फन एंड फ्रस्ट्रेशन’ बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है. नौवें दिन इस फिल्में ने भारत में 2 करोड़ रुपए की कमाई की है. कुल कमाई की बात करें तो इस फिल्में का अब तक का कुल कलेक्शन 62.6 करोड़ रुपए हो चुका है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें