गरियाबंद. पुरुषोत्तम पात्रा. जिले में भारतीय जनता पार्टी की जनसंपर्क यात्रा कल रविवार से शुरू होने जा रही है. भाजपा के पदाधिकारी किसी भी गांव में अचानक पहुंचकर ग्रामीणों से समस्या पूछेंगे. समस्या और शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. विधायक संतोष उपाध्याय ने बताया कि कल से शुरू होने जा रहा जनसंपर्क यात्रा सरप्राइज चेकिंग की तरह होगी.
इस यात्रा को लेकर जिले के भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है. आपको बता दें कि गरियाबंद में दो जगह से पदयात्रा शुरू होगी. राजिम विधानसभा की पदयात्रा विधायक संतोष उपाध्याय के नेतृत्व में रावड से शुरु होगी. बिन्द्रानवागढ विधानसभा में संसदीय सचिव गोवर्धन मांझी के नेतृत्व में गोहरापदर से पदयात्रा का आगाज होगा.
जिला और मंडल के पदाधिकारियों द्वारा मिलकर पदयात्रा की तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है. विधायक संतोष उपाध्याय ने पदयात्रा के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि अचानक गॉव में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा की जायेगी. व्यवस्थाओं की समीक्षा होगी और कहीं कोई समस्या मिलने पर उसे तत्काल दूर करने का प्रयास किया जायेगा. उऩ्होंने आगे कहा कि इस पदयात्रा से कार्यकर्ताओं और जनता के बीच आपसी भाईचारे का माहौल बनेगा.