नई दिल्ली। दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस ने प्रेमलता को मैदान में उतारा है. प्रेमलता पहले पार्षद रह चुकी हैं. 23 जून को राजेंद्र नगर सीट पर दिल्ली विधानसभा के उपचुनाव के लिए मतदान होंगे. कांग्रेस से पहले आम आदमी पार्टी और भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. कांग्रेस ने शनिवार को प्रेमलता को चुनावी मैदान में उतारने का ऐलान किया है.
बीजेपी से राजेश भाटिया मैदान में, आप ने दुर्गेश पाठक को मैदान पर उतारा
वहीं भाजपा ने इस सीट पर राजेश भाटिया को मैदान में उतारा है. राजेश भाटिया उत्तरी दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति के डिप्टी चेयरमैन भी रह चुके हैं. दूसरी ओर आम आदमी पार्टी ने दुर्गेश पाठक को प्रत्याशी बनाया है. दुर्गेश पाठक ने शुक्रवार को नामांकन पत्रों का पहला और दूसरा सेट दाखिल किया और कहा कि वह 6 जून को क्षेत्र में रोड शो करने के बाद अंतिम सेट दाखिल करेंगे.
ये भी पढ़ें: 10 हजार पार्कों को ‘ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली’ की थीम पर विकसित करने का प्लान, हरित उत्सव में लोगों ने लिए 10 संकल्प
फिलहाल कांग्रेस सबसे कमजोर स्थिति में
राजेंद्र नगर से आम आदमी पार्टी के विधायक राघव चड्ढा के इस साल मार्च में पंजाब से राज्यसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है. आगामी कुछ महीनों में दिल्ली नगर निगम चुनाव भी होने वाले हैं. ऐसे में राजेंद्र नगर सीट पर जो भी राजनीतिक दल जीतेगा, उसे इसका मनोवैज्ञानिक लाभ जरूर मिलेगा. ऐसे में हर राजनीतिक दल इस चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना चाह रहा है. वैसे गणित के लिहाज से कांग्रेस पार्टी सबसे कमजोर स्थिति में है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक