नई दिल्ली। दिल्ली में अर्बन फार्मिंग को लेकर काम किया जा रहा है. इससे न केवल हरित क्षेत्र बढ़ेगा, बल्कि लोगों को रोजगार भी मिलेगा. साथ ही दिल्ली के 10,000 पार्कों को वर्ल्ड क्लास स्तर पर विकसित करने के लिए केजरीवाल सरकार ने ‘ग्रीन पार्क ग्रीन दिल्ली’ की थीम महाअभियान की शुरुआत की है. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर दिल्ली में वायु और ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ की पॉलिसी और दिल्ली को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने पर जोर दिया गया.

हरित उत्सव का शुभारंभ

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर इंदिरा गांधी स्टेडियम में हरित उत्सव का शुभारंभ किया. हरित उत्सव में दिल्ली के विभिन्न स्कूलों से करीबन 2500 बच्चों ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई. दिल्ली की प्रदूषण की समस्या और पर्यावरण सुधार के बारे में बच्चों को अवगत कराने के लिए इस हरित उत्सव का आयोजन किया गया. हरित उत्सव में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने ग्रीन एक्शन प्लान को लॉन्च किया. कार्यक्रम में मौजूद सभी बच्चों ने 10 महत्वपूर्ण शपथ ली और दिल्ली के 20 बेस्ट इको क्लबों को पुरस्कृत भी किया गया. साथ ही विभाग द्वारा फ्री औषधीय पौधे भी बांटे गए.

ये भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग केस : मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर ED की छापेमारी, दिल्ली HC ने ED पूछताछ के दौरान वकील की उपस्थिति की अनुमति देने वाले आदेश पर लगाई रोक

शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया दिल्ली में चल रहे पौधरोपण अभियान के फलस्वरूप जहां साल 2013 में हरित क्षेत्र 20 फीसदी था, वो 2021 में बढ़कर 23.06 फीसदी हो गया है, साथ ही शहरों के प्रति व्यक्ति फॉरेस्ट कवर के मामले में दिल्ली पूरे देश में नंबर वन हो गया है. दिल्ली के ग्रीन एक्शन प्लान के तहत सरकार ने इस साल 35 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया है. इस मेगा पौधरोपण अभियान की शुरुआत जुलाई महीने से की जाएगी. इस अभियान के तहत लगभग 7 लाख पौधों का मुफ्त वितरण भी किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: VIDEO: बहस और धमकी के बाद SUV सवार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, देखने वालों के उड़ गए होश

सभी संबंधित विभागों का होगा थर्ड पार्टी ऑडिट

इसके साथ ही दिल्ली में पिछले वर्ष लगाए गए पौधों की जीवित रहने की दर की जांच करने के लिए सभी संबंधित विभागों का थर्ड पार्टी ऑडिट किया जाएगा, ताकि राज्य में पौधरोपण कार्य की बेहतर पारदर्शिता और निगरानी सुनिश्चित की जा सके. हरित उत्सव के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ-साथ दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अध्यापकों ने उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ दिल्ली के पर्यावरण को बचाने और बेहतर बनाने के लिए 10 महत्वपूर्ण शपथ ली. शपथ के अनुसार, सभी स्कूटर, बाइक या कार की जगह बस और मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन माध्यमों का उपयोग करेंगे, सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी चीजों का इस्तेमाल नहीं करेंगे, घर से निकलने वाले हर रोज के कूड़े-कचरे को गीले और सूखे कचरे के अनुसार अलग-अलग करेंगे.

ये भी पढ़ें: दिल्ली सरकार चलाएगी ‘हर हाथ तिरंगा’ अभियान, रखरखाव के लिए 375 ‘तिरंगा सम्मान समिति’ का गठन

हरित उत्सव के दौरान पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ-साथ दिल्ली के विभिन्न स्कूलों के बच्चों और अध्यापकों ने उपस्थित सभी अधिकारियों के साथ दिल्ली के पर्यावरण को बचाने और बेहतर बनाने के लिए 10  महत्वपूर्ण शपथ ली. इस शपथ के अनुसार सभी –

1. स्कूटर, बाइक या कार की जगह बस और मेट्रो जैसे सार्वजनिक परिवहन माध्यमों का उपयोग करेंगे.

2. सिंगल यूज़ प्लास्टिक से बनी चीज़ो का इस्तेमाल नहीं करेंगे.

3. घर से निकलने वाले हर रोज के कूड़े-कचरे को गीले और सूखे कचरे के अनुसार अलग-अलग करेंगे.

4. कभी भी कूड़ा-कचरा और पत्तियां खुले में नहीं जलाएंगे.

5. पौधे लगाना और मौजूदा पेड़ों की रक्षा करना.

6. इलेक्ट्रॉनिक कचरे का निस्तारण सही एजेंसियो द्वारा करवाना.  

7. आवश्यक ना होने पर विद्युत् उपकरणों को बंद रखना. 

8. नया सामान खरीदने से पहले री यूज़, रिपेयर और री-थिंक पॉलिसी को अपनाना. 

9.  ग्रीन दिल्ली एप पर प्रदूषण समस्याओं की रिपोर्ट करना.

10. अगले 10 लोगों को इस शपथ के लिए प्रोत्साहित करना.