सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. सरकारी स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के दिन बदलने वाले हैं. अब वो प्राइवेट स्कूलों की भांति आधुनिक डिजिटल क्लास रूम और कंप्यूटर लैब के बीच पढ़ाई करेंगे. डिजिटल दुनिया से जो दूरियां बनी हुई थी, वह बहुत ही जल्द कम होगी.
समग्र शिक्षा के महाप्रबंधक नरेंद्र दुग्गा ने बताया कि, केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से इस कार्यक्रम को चलाया जा रहा है. लगभग 6000 स्कूलों में डिजिटल लैब बनाया जाएगा. साथ ही कंप्यूटर लैब की भी स्थापना की जाएगी. इसके पहले इन स्कूलों में जाकर शिक्षकों को ट्रेनिंग देने वाले मास्टर ट्रेनरों को ट्रेनिंग दी जा रही है. यह योजना राज्य सरकार और केंद्र सरकार से संचालित की जा रही है. केंद्र से अप्रूवल मिलने से स्कूलों में यह सुविधा दी जाएगी.
साथ ही यह भी कहा कि, आधुनिक समय में डिजिटल क्लास और लैब की महत्ता कितनी है हम सभी जानते हैं. इससे बच्चों में स्किल तो बढ़ेगा ही, साथ ही पढ़ाई में बहुत ज्यादा सहयोग मिलेगा.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें