एक ऐसा मामला सामने आया जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे. शादीशुदा महिला को एक युवक से इश्क हो गया. मोहब्बत में पागल हुई महिला ने अपने पति को रात में खाने में नींद की दावा खिला दी. इसके बाद प्रेमी संग मिलकर पति का कत्ल कर दिया. आरोपियों ने वारदात बिल्कुल फिल्मी अंदाज में दिया. हालांकि, दोनों की चतुराई ज्यादा काम ना आई और पुलिस ने जल्द ही मामले को सुलझाते हुए गिरफ्तार कर लिया है.
मामला बरेली के सुभाषनगर थाने इलाके का है. बीडीए कॉलोनी के निवासी संजय गुप्ता की 10 साल पहले ज्योति नाम की महिला से शादी हुई थी. शादी के बाद पत्नी का एक अब्बास नाम के युवक के साथ अफेयर हो गया. करीब 9 महीने पहले शादीशुदा महिला ज्योति अपने आशिक अब्बास के साथ फरार हो गई. संजय ने पुलिस से शिकायत की तो अब्बास और ज्योति को ढूंढ लिया गया. जिसके बाद पुलिस ने ज्योति को संजय के हवाले कर दिया और अब्बास को जेल भेज दिया. हाल ही में अब्बास जेल से छूटकर बाहर आया तो उसका फिर से ज्योति से अफेयर शुरू हो गया. जब संजय को इस बात की पता चली तो उसने विरोध जताना शुरू कर दिया. अबकी बार ज्योति और अब्बास ने संजय को ही बीच में से हटाने की साजिश रच डाली.
इसे भी पढ़ें – शर्मनाक : अवैध संबंध के शक को लेकर हुआ विवाद, पति ने दांत से काटकर पत्नी को किया लहूलुहान, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
वारदात से पहले जब संजय टैक्सी चलाकर घर लौटा तो ज्योति ने उसे वो सब्जी खिलाई जिसमें नींद की दवा मिलाई थी. जब वह सो गया तो अब्बास भी घर आ गया. जिसके बाद दोनों ने संजय का गला गमछे से दबाकर मारने की कोशिश की. संजय उठ गया तो उसके सिर पर डंडे से हमला कर दिया गया. संजय जमीन पर गिर गया और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक