गौरव जैन, जीपीएम. बीते दिन गौरेला के ज्योतिपुर में बिना किसी अनुमति के किए गए धरना प्रदर्शन और रैली निकालने पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. साथ ही 2 महिलाओं के घर घुसकर गाली-गलौज कर धमकी दी गई है, जिसके बाद शिकायत पर अपराध दर्ज किया गया है.

बता दें कि, सोमवार को हुए प्रदर्शन में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हिंसक हथियार लेकर लगभग 300 से ज्यादा की संख्या में ग्राम सारबहरा ब्लॉक गौरेला के एक घर में घुसकर तोड़फोड़ कर दो महिलाएं के साथ गाली-गलौज और धमकी दी थी. जिसके बाद उक्त महिला की शिकायत पर आज थाना गौरेला में धारा 147,148,149, 427, 294, 506, 452 के तहत मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें- सत्ता का रुआब और अवैध कब्जाः ग्रामीण ने कांग्रेस विधायक पर जमीन कब्जा का लगाया आरोप, सरकार का धौंस दिखाकर किया गाली-गलौज, जानिए विधायक ने क्या कहा…

वहीं दूसरी तरफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी 25 सूत्रीय मांगों को लेकर बिना कोई अनुमति लिए धरना स्थल पर प्रदर्शन किया था. रैली के रूप में गौरेला धरना स्थल से कलेक्ट्रेट कार्यालय आने हेतु निकले थे, जहां रेनॉल्ड स्कूल के सामने बैरिकेडिंग में ही उनको रोका गया. गोंगपा के पदाधिकारी द्वारा स्वयं पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने की धमकी दी गई थी.

इतना ही नहीं कार्यकर्ता अपने साथ तीर धनुष, फरसा, कुल्हाड़ी, तलवार, डंडा के साथ कलेक्ट्रेट की ओर बढ़ने लगे. जहां पुलिस के साथ झूमा झटकी हुई और सभी प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का प्रयोग किया गया था. इस घटना पर प्रदर्शनकारियों के खिलाफ थाना गौरेला में धारा 147, 148, 149, 153, 153(क), 353, 186, 332, 294,506, 109, 285, 116, 117 और 25 ,27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज  किया गया है.