नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बुधवार सुबह जामिया नगर की मेट्रो पार्किंग में भीषण आग लग गई. आग ने यहां देखते ही देखते कई गाड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया और वे धू-धूकर जलने लगीं. आग की लपटें और धुआं दूर से ही देखी जा सकती थी. आग के कारण 10 कारों सहित 90 से अधिक वाहन जलकर खाक हो गए. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी है. घटना में किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है.
ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में देर रात जमकर पत्थरबाजी, 2 युवक हिरासत में लिए गए, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार
आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं
अधिकारी ने बताया कि उन्हें दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर के मेन तिकोना पार्क में तड़के करीब 5 बजे आग लगने की घटना की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 11 गाड़ियों को तत्काल सेवा में लगाया गया. आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि आग से 10 कारों, 1 मोटरसाइकिल, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा, मेट्रो पार्किंग में 50 पुराने ई-रिक्शा को नुकसान पहुंचा है. उन्होंने आगे कहा कि अब आग पर काबू पा लिया गया है और स्थिति अब नियंत्रण में है.
ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन में लगी आग ने मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियों को भी अपनी चपेट में लिया
घटना जामिया मेट्रो स्टेशन पार्किंग के बगल में बने ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन की है. यहां ई-रिक्शा को चार्ज किया जाता है. इसके बाद मेट्रो पार्किंग में खड़ी गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं. इधर इतनी भीषण आग को देखकर लोगों में दहशत फैल गई, क्योंकि राजधानी में लगातार आग लगने की घटनाएं सामने आ रही हैं. अभी ज्यादा दिन नहीं बीते हैं, जब मुंडका में 4 मंजिला इमारत में आग लगी थी और 27 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. अभी तक इन 27 में से केवल 10 शवों की ही पहचान हो पाई है. इसी बात से आग की विभीषिका का अंदाजा लगाया जा सकता है. बता दें कि इससे पहले मंगलवार रात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में आग लग गई थी. आग से 2 कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक