नई दिल्ली। कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को ED (Enforcement Directorate) ने नेशनल हेराल्ड से जुड़े एक मामले में 8 जून को पेश होने के लिए तलब किया था, लेकिन कोरोना से पीड़ित होने के चलते वे ईडी यानि प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश नहीं हो रही हैं. उधर, ईडी द्वारा राहुल और सोनिया गांधी को समन भेजे जाने पर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया है. कांग्रेस मुख्यालय के बाहर सुबह से ही कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने डेरा डाला और ईडी के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की. वहीं ईडी और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने बताया कि सोनिया गांधी देश को बचाने की बात कर रही हैं, लेकिन मोदी जी कहते हैं कि आपको ईडी बुला रही है. सरकार ईडी का पूरी तरह दुरूपयोग कर रही है.

ये भी पढ़ें: जहांगीरपुरी में देर रात जमकर पत्थरबाजी, 2 युवक हिरासत में लिए गए, पुलिस ने सांप्रदायिक एंगल से किया इनकार

कांग्रेस नेता ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता जगदीश शर्मा ने कहा कि उन्होंने इस देश के लिए अपना पति खो दिया, उनका यह अपमान अब हिंदुस्तान नहीं सहेगा, मैं यह पूछना चाहता हूं कि देश को बेचने वालों को कब समन भेजा जाएगा ? दरअसल सोनिया गांधी 2 जून को कोविड से संक्रमित हो गईं. उनके बेटे और पार्टी के पूर्व प्रमुख राहुल गांधी को 13 जून को ईडी के सामने पेश होने के लिए बुलाया गया है, क्योंकि उन्होंने पहले की तारीख में छूट मांगी थी.

ये भी पढ़ें: नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में लगी आग, कोई जनहानि नहीं, वहीं मुंडका अग्निकांड में 3 और शवों की शिनाख्त, 17 अभी भी अज्ञात

नेशनल हेराल्ड फंड में हेराफेरी का आरोप

नेशनल हेराल्ड फंड में कथित रूप से हेराफेरी करने के आरोप में गांधी परिवार सहित विभिन्न कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. कांग्रेस ने ईडी के सम्मन को ‘बदले की राजनीति’ करार दिया है. कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि यह विपक्षी नेताओं को निशाना बनाने के लिए भाजपा द्वारा प्रतिशोध और बदले की राजनीति है, जैसा कि उन्होंने देश के अन्य विरोधियों के साथ किया है.

ये भी पढ़ें: परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने बस क्यू शेल्टर और बस लेन का किया निरीक्षण, बस लेन इनफोर्समेंट ड्राइव में दिल्लीवासियों से मिल रहे सहयोग से हुए गदगद

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा था कि नेशनल हेराल्ड अखबार 1942 में शुरू हुआ था. उस समय अंग्रेजों ने इसे बंद करने की कोशिश की थी, आज मोदी सरकार भी वही काम कर रही है, जो अंग्रेजों ने किया था. अब इस उद्देश्य के लिए ईडी का इस्तेमाल किया जा रहा है.