रायपुर. राष्ट्र व्यापी पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार को हुई. जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कांकेर जिले के बण्डाटोला गांव में आयोजित समाधान शिविर में बच्चो को पोलिया वैक्सीन की दो-दो बूंद पिलाकर किया. डॉ रमन सिंह ने बण्डाटोला में चार साल के अनुराग निषाद और दस माह के हमांशु निषाद को पोलियो ड्राप पिलाया. सीएम ने कहा कि ग्रामवासियों की स्वास्थ्य के प्रति सजगता विकास की तरफ बढ़ते छत्तीसगढ़ का प्रतीक है. उन्होंने दोनों बच्चों को गोद में उठाकर दुलार भी किया.
बात दे कि लोक सुराज अभियान की शुरूआत रविवार को बस्तर संभाग से हुई. अभियान के पहले दिन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह का हेलीकॉप्टर कांकेर जिले के बण्डाटोला गांव में उतरा है. यहा पर ही आयोजित समाधान शिविर में रमन सिंह ने बच्चों को पोलियो का ड्राप पिलाया.
गौरतलब है कि प्रदेश में पल्स पोलियो टीकाकरण अभियान में 36 लाख से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दिये जाने का लक्ष्य रखा गया है. अभियान के दूसरे चरण की शुरूआत रविवार से हुई है. नौनिहालों को पोलियो से बचाने पल्स पोलियो अभियान के तहत राज्य के सभी जिलों में शून्य से पांच साल तक की उम्र के सभी बच्चों को दो बूंद जिंदगी की पिलाई जा रही है.