सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। बोधघाट परियोजना को लेकर भारतीय जनता पार्टी के बयान पर कांग्रेस ने पलटवार किया है. कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर कहा कि भाजपा के गलत फैसले से आज सिंचाई व्यवस्था चौपट है. इन्द्रावती नदी के पानी का सदुपयोग करना चाह रहे हैं, तो अपने ग़लत नीतियों के चश्मा से भाजपा देख रही है. मुख्यमंत्री ने स्पष्ट तौर पर कहा है कि बस्तर के जनमानस के सहमति होगी, अनुमति होगी, उसके बाद ही बोधघाट प्रारंभ होगा.
मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बेबुनियाद और बेमतलब बात करने का भारतीय जनता पार्टी का लगभग चरित्र में आ गया है. किसने कहा कि हम धोखा दे रहे हैं. हमने कहा है हमारा प्लान तैयार है. हमने कहा कि प्लान के लिए वेब कॉस्ट किया है. हमने कहीं छुपाया है क्या. हमने कहा कि पौने तीन लाख हेक्टेयर ज़मीन पर हम सिंचाई करेंगे. इस पूरे मामले में अंतिम बात यह है कि वह घाट में बस्तर वासियों के अनुमति के बाद ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने इस बात को लेकर सार्वजनिक तौर पर कहाँ है तो इसमें धोखा किस बात की है.
मंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के शासन काल में गलत नीतियों के कारण सारे सिंचाई का काम रुक गए हैं. महानदी के हमारे जो बेसिन हैं, सारा चौपट हो गया है. ट्रिब्यूनल में विवाद किसने पैदा किया था. भारतीय जनता पार्टी की ग़लत नीतियों के कारण पूरा चौपट हो गया इसका उत्तर कौन देगा? इंद्रावती नदी के पानी काम सदुपयोग करना चाहते हैं कि इससे भारतीय जनता पार्टी दूसरे चश्मे से देखती है. BJP ने अपने 15 साल के शासनकाल में पूरा जन विरोधी काम किया है, इसीलिए जनहित के कार्यों को दूसरे रूप में देखती है.