सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद रायपुर ने जूनियर डॉक्टरों को डिग्री जारी करने के मामले में संज्ञान लिया है. जिसके बाद एक बार फिर रिम्स मेडिकल कॉलेज को नोटिस जारी किया गया है.साथ ही 48 घंटे के बीच डिग्री जारी करने के निर्देश दिया है.
बता दें कि, लल्लूराम डॉट कॉम ने जूनियर डॉक्टरों को डिग्री जारी करने के मामले को प्रमुखता से प्रकाशित किया था. जिसके बाद छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान परिषद की सुनवाई में उपस्थित नहीं होने के कारण रिम्स मेडिकल कॉलेज को नोटिस जारी किया है. साथ ही 48 घंटे के बीच पीड़ित जूनियर डॉक्टरों को डिग्री जारी करने का भी निर्देश दिया है.
जानकारी के अनुसार, विद्यार्थियों द्वारा दिए गए दस्तावेज के मुताबिक ही नियमानुसार इंटर्नशिप पूरा किया गया है. जिसका खुलासा लल्लूराम डॉट कॉम ने पहले भी किया था. यह पहली बार नहीं है, इसके पहले भी कई बार रिम्स की शिकायत हुई है. वहीं परिषद के सदस्य डॉक्टर राकेश गुप्ता ने हेल्थ विभाग से अपील की है कि, मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई करें.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें