चंडीगढ़, पंजाब। जाने-माने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उनकी सुरक्षा घटाए जाने के 24 घंटे के अंदर 29 मई को हो गई थी. इस हत्याकांड ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था. लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. दिल्ली पुलिस तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ कर रही थी. अब दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ही सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सीपी एचजीएस धारीवाल ने बताया मूसेवाला की हत्या करने वाले 5 शूटर्स की भी पहचान कर ली गई है.

कई राज्यों की पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी

दिल्ली पुलिस ने कहा कि कई राज्यों की पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी है. महाकाल के करीबी शूटर ने मूसेवाला को मारा है। सिधेश हीरामल उर्फ महाकाल को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा 5 और शूटर्स की पहचान हो गई है. दिल्ली पुलिस के मुताबिक महाराष्ट्र पुलिस को महाकाल की 14 दिन की पुलिस हिरासत में दिया गया है. वह एक शूटर का करीबी सहयोगी है, हालांकि वह हत्या में शामिल नहीं है.

ये भी पढ़ें: संगरूर लोकसभा उपचुनाव: अकाली दल ने बेअंत सिंह के हत्यारे बलवंत सिंह की बहन कमलदीप कौर को बनाया उम्मीदवार, आज करेंगी अपना नामांकन दाखिल

पुलिस ने अब तक 8 लोगों को किया गिरफ्तार

इससे पहले पंजाब पुलिस ने भी कहा था कि मूसेवाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का हाथ है. गिरोह के सदस्य और कनाडा में रह रहे गोल्डी बराड़ ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है. लॉरेंस के भतीजे सचिन बिश्नोई ने भी फोन करके इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी और इसे शरोमणि अकाली दल के युवा विंग के नेता मिद्दूखेड़ा की हत्या का बदला करार दिया था. पंजाब पुलिस ने मंगलवार को कहा कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के संबंध में पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने कहा कि आरोपियों को सिंगर मूसेवाला पर गोली चलाने वाले लोगों को रहने की जगह उपलब्ध कराने, रेकी करने और अन्य प्रकार की सुविधा मुहैया कराने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है.

अपनी मां के साथ सिंगर सिद्धू मूसेवाला

ये भी पढ़ें: VIDEO: बहस और धमकी के बाद SUV सवार ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, देखने वालों के उड़ गए होश

केकड़ा नाम के शख्स ने की थी फैन बनकर रेकी

बता दें कि 29 मई को मानसा में पंजाबी सिंगर की गोली मारकर हत्या की थी. इन्होंने मूसेवाला पर 30 राउंड फायरिंग की थी. उनके शरीर पर गोली मारने के 24 शॉट मिले थे. मूसेवाला के सिर में गोली मारी गई थी, साथ ही लिवर और फेफड़े समेत पूरा शरीर गोलियों से छलनी था. इस बीच, पंजाब पुलिस ने मानसा से केकड़ा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. इसी ने फैन बनकर मूसेवाला की रेकी की थी. उसने ही शार्प शूटर्स को मूसेवाला की मूवमेंट की खबर दी थी. आरोपी केकड़ा सिरसा के कालियांवाली का रहने वाला है. वह अपने एक दोस्त के साथ फैन बनकर मूसेवाला के घर गया था. उसने वहां चाय पी और बाद सेल्फी भी ली.

ये भी पढ़ें: हर सिख को आधुनिक हथियार का उपयोग सीखना चाहिए, ईसाई में धर्मांतरण के बीच सिख धर्म के प्रचार का भी आया वक्त : अकाल तख्त जत्थेदार

हमले में एएन 94 रूसी असॉल्ट राइफल का भी इस्तेमाल

केकड़ा ने ही हत्यारों को बताया कि मूसेवाला थार जीप में जा रहे हैं. वे गनमैन और बुलेट प्रूफ फॉर्च्यूनर भी नहीं लेकर गए हैं. इसके बाद थोड़ी दूरी पर पहुंचते ही मूसेवाला की हत्या कर दी गई. इधर, बाकी शूटर्स की पहचान होने के बाद अब इन 4 राज्यों की पुलिस इनकी तलाश में जुट गई है. इन्हें हथियार और गाड़ियां देने वाले, हत्या से पहले रुकने के लिए इन्हें ठिकाना उपलब्ध कराने वालों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है. मानसा जिले में हत्या के स्थान पर मिली गोलियों से संकेत मिलता है कि हमले में एएन 94 रूसी असॉल्ट राइफल का भी इस्तेमाल किया गया था. पुलिस को एक पिस्तौल भी मिली है, जो सिद्धू मूसेवाला की बताई जा रही है, जिससे उन्होंने अपना बचाव करने का प्रयास किया था.