रायपुर। हरियाणा के 31 कांग्रेस विधायकों की छत्तीसगढ़ में बाड़ेबंदी की गई थी, जिनको अब आजाद कर दिया गया है. हरियाणा राज्यसभा चुनाव के ऑब्जर्वर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी चंडीगढ़ रवाना हो गए हैं. वहीं हरियाणा के 31 कांग्रेस विधायक भी रवाना हो गए हैं, जो कल मतदान करेंगे. एयरपोर्ट पर राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुछ कांग्रेस विधायकों ने विक्ट्री साइन दिखाया.

दरअसल, राज्यसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में खींचतान के बीच 31 कांग्रेस विधायक रायपुर लाए गए थे. क्रॉस वोटिंग के डर से विधायकों की बाड़ेबंदी की गई थी. मेफेयर रिसॉर्ट में रखा गया था, जिनको ट्रेनिंग देकर वापस हरियाणा भेज दिया गया है.

बता दें कि कांग्रेस ने अजय माकन को हरियाणा से राज्यसभा के लिए मैदान में उतारा है. माकन के जीतने की पूरी संभावना दिख रही थी, लेकिन ऐन मौके पर जेसिका लाल हत्याकांड के आरोपी मनु शर्मा के भाई कार्तिकेय शर्मा के मैदान में उतरने से समीकरण बिगड़ गया है.

माना जा रहा है कि अजय चौटाला की पार्टी जननायक जनता पार्टी के 10 विधायकों और कुछ भाजपा विधायकों का समर्थन उन्हें मिल रहा है, ऐसे में जीत के लिए उन्हें केवल तीन कांग्रेस विधायकों का मत चाहिए. ऐसे में माकन को विकट स्थिति से बचाने के लिए कांग्रेस कवायद कर रही है.