![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
रायपुर. राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आम आदमी पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘संकल्प सभा’ में अरविंद केजरीवाल जमकर गरजे. उन्होंने हजारों की तादाद में कई राज्यों से आये कार्यकर्ताओं को कहा कि कांग्रेस पार्टी रमन सिंह के गोद में बैठी हुई पार्टी है. उन्होंने आगे कहा कि यहाँ वोट बंटने नहीं देना है. वोट जिसे भी करें खुलकर करें. आम आदमी पार्टी झाड़ू के ऊपर वोट देने के लिए काम करेगी तभी बदलाव आएगा.
अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि धान का 26 सौ रुपये मिलेगा. हर व्यक्ति को रोजगार मिलेगा. एक ईमानदार सरकार लानी है. आपको बता दें कि चुनावी वर्ष के मद्देनजर सभी पार्टियों के नेताओं और मंत्रियों का जगह-जगह दौरा शुरू हो चुके हैं. बीते दिनों बहुजन समाज पार्टी भी राज्य में खुद को तीसरी शक्ति बताते हुए चुनाव मैदान में कूद पड़ी है. भाजपा ने भी लोक सुराज के पहले चरण की शुरुआत कर चुकी है. अब आम आदमी पार्टी में अरविंद केजरीवाल हुंकार भरने राजधानी आये हुए हैं.