रोहित कश्यप, मुंगेली। कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे मुंगेली जिले के प्रवास के दौरान अपने मामा गांव ग्राम लिम्हा में नवीन गौठान के लिए भूमिपूजन किया. इस दौरान उन्होंने गांव के कोटवार की तारीफ करते हुए कहा कि गांव की कोटवारी जमीन को गौठान बनाने के लिए उनके द्वारा दान दिया जाना प्रदेश के लिए अनूठा मिशाल पेश किया है.

दरअसल, इस गांव के कोटवार फागुराम ने करीब साढ़े 5 एकड़ कोटवारी जमीन पंचायत को गौठान बनाने के लिए दान किया है, जिसका भूमिपूजन कृषि मंत्री के द्वारा किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री चौबे ने जिला पंचायत कार्यालय से लगे कुंआगाँव में गौठान का निरीक्षण किया. उन्होंने गौठान में कार्यरत महिला स्व-सहायता समूह के सदस्यों से गौठान में संचालित आजीविका संबंधित गतिविधियों के बारे में जानकारी ली. इसके साथ ही ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर जनसुनवाई भी किया, जहां पेंशन, ट्रायसायकिल जैसे मांगों को त्वरित पूरा करने के निर्देश कलेक्टर को दिए.

कृषि मंत्री ने गौठान का भूमिपूजन कार्यक्रम में कहा कि राज्य शासन की महत्वाकांक्षी सुराजी गांव योजना के तहत नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी के अंतर्गत ग्राम लिम्हा में गौठान का निर्माण किया गया है. गौठान में अब पशुपालकों से गोबर की खरीदी की जाएगी. गौठान निर्मित होने के उपरांत शीघ्र ही यहां आजीविकामूलक गतिविधियों का भी संचालन किया जाएगा. इससे ग्राम स्तर पर रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा. इस अवसर पर उन्होंने गौठान में गोबर से वर्मी कम्पोस्ट का निर्माण सहित पशुओं के लिए शेड, पानी, चारागाह आदि विकसित करने के निर्देश दिए.

इस अवसर में उन्होंने प्रगतिशील कृषक आनंद मिश्रा, श्रीकांत गोवर्धन, हिमांशु मिश्रा, स्वर्ण सिंह छाबड़ा को सम्मानित किया. इसी तरह उन्होंने 50 प्रतिशत अनुदान पर ग्राम पथरगढ़ी के कृषक प्यारेलाल लोधी को ट्रेक्टर तथा ग्राम कोसमतरा के कृषक हेमंत कुमार कश्यप को फार्म मशीनरी (टेक्टर, थ्रेसर एवं अन्य उपकरण) का चाबी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया. इसी क्रम में अन्य कृषकों को भी विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि यंत्र और अनुदान राशि का चेक प्रदान किया.

कलेक्ट्रेट परिसर में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने जिले में विकास कार्य से संबंधित विषयों पर सुझाव पेश किए, वहीं मंत्री रविंद्र चौबे ने विभागीय अधिकारियों को सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक