पथरिया। सरगांव-रायपुर नेशनल हाईवे पर बरमबाबा ढाबा के पास बीती रात अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी. दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे सवार ने अस्पताल में दम तोड़ दिया.
जानकारी के अनुसार, बीती रात बाबा बरम देव ढाबा का संचालक राजेश वर्मा अपने 2 साथियों के साथ खाना खाकर बैठे हुआ था, कि एक ट्रक ने कार को ठोकर मार जाने की खबर मिली. इस पर राजेश अपने साथियों के साथ मोटर साइकिल में सवार होकर आनन-फानन में निकल पड़ा. लेकिन उनको क्या पता था एक्सीडेंट देखने जाते समय वे ही एक्सीडेंट का शिकार हो जाएंगे.
तीनों युवकों को सामने से तेज रफ्तार से आ रही ट्रेलर ने चपेट में ले लिया. तीनों युवक ग्राम पंचायत मोहभट्ठा, थाना सरगांव के निवासी है. मृतकों में बरमबाबा ढाबा के संचालक राजेश वर्मा (36 वर्ष) के साथ मनोज साहू (32 वर्ष) और राम सहाय वर्मा (48 वर्ष) शामिल हैं. सरगांव थाना पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक