राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। कांग्रेस ने 16 नगर निगम में से 15 में महापौर पद के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं, लेकिन बीजेपी में अभी भी प्रत्याशियों को लेकर माथापच्ची जारी है। चुनाव समिति की बैठक के बाद बीजेपी उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करेगी। कहा जा रहा है कि राज्यसभा की तरह बीजेपी भोपाल, इंदौर, ग्वालियर में चौंका सकती है। तीनों प्रमुख नगर निगमों में नए चेहरों की तलाश कर रही है।
इन नेताओं के नाम पर हो रही चर्चा
भोपाल- दो से तीन ओबीसी महिलाओं के नाम की चर्चा हैं, लेकिन नए चेहरे की तलाश जारी है।
इंदौर- नड्डा फाॅर्मूले के चलते प्रबल दावेदार विधायक रमेश मेंदोला टिकट की दौड़ से बाहर हो गए हैं। यहां भी नए चेहरे की तलाश बीजेपी कर रही है। गौरव रणदिवे, डाॅ. निशांत खरे, टीनू जैन, उमेश शर्मा में से किसी एक को टिकट मिल सकता है।
उज्जैन- विधायकों की लामबंदी के चलते टिकट को लेकर जद्दोजहद चल रही है। संघ से चौंकाने वाला नाम निकलकर आ सकता है।
खंडवा- बीजेपी की वरिष्ठ नेता ममता बोरसे, पूर्व निगम अध्यक्ष अमर यादव की पत्नी नमृता यादव का नाम चर्चा में है। बता दें कि नमृता के ससुर हुकुमचंद यादव खंडवा से दो बार विधायक रहे हैं।
सतना– लक्ष्मी यादव, योगेश ताम्रकार, अनिल जायसवाल के नामों पर चर्चा हो रही है।
छिंदवाड़ा- कांग्रेस की घोषणा के बाद यहां बीजेपी के समीकरण बदल गए हैं। बीजेपी नए सिरे से आम कार्यकर्ता पर मंथन कर रही है।
ग्वालियर- सिंधिया और तोमर के बीच सामंजस्य से यहां किसी को टिकट दिया जाएगा। पूर्व मंत्री माया सिंह और सुमन शर्मा के नाम पर चर्चा चल रही है।
देवास- बीजेपी के बड़े नेता अपनी पत्नियों के लिए दावेदारी ठोक रहे हैं। जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पत्नी पूर्णिमा खंडेलवाल के लिए टिकट मांग रहे हैं। दुर्गेश अग्रवाल, रवि जैन, धर्मेंद्र सिंह बैस भी अपनी पत्नियों के लिए टिकट मांग रहें हैं।
रतलाम- वलवंत भाटी, अशोक पोरवाल, दिनेश पोरवाल, प्रह्लाद पटेल, प्रवीण सोनी के नाम पर चर्चा हो रही है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक