![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
कुमार इंदर,जबलपुर/ इमरान खान,खंडवा। मध्यप्रदेश के जबलपुर में आज शुक्रवार को गोहलपुर थाना इलाका क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ 24 लाख रूपए से ज्यादा की लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि दो बाइक सवार बदमाश आए और पैसों से भरा व्यापारी का बैग छीन कर फरार हो गए. इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. इधर खंडवा में आचार संहिता के बीच अवैध हथियार ले जाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
लूट की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मामला कायम कर लिया है. पुलिस का कहना है कि लोगों से पूछताछ कर रही है. उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वहीं शहर में हुई इस लूट कांड के बाद पूरे इलाके में चर्चा का विषय है कि आखिर कैसे दिनदहाड़े एक व्यापारियों के साथ लूट हो गई.
देशी पिस्टल के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
इधर खंडवा में आचार संहिता के बीच अवैध हथियार ले जाते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर जसवाड़ी के पास से इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 10 नग देशी पिस्टल, 2 जिंदा कारतूस और एक बाइक जब्त किया है. मामले का खुलासा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीमा अलावा ने किया.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/sites/4/2022/06/खंडवा.jpg?w=1024)
उन्होंने बताया कि तीनों आरोपी बुरहानपुर जिले के खकनार के रहने वाले हैं. तीनों अवैध हथियार की सप्लाई करने का काम करते है. पुलिस अभी जांच कर रही है कि ये अवैध हथियार किसे और किस जिले में देने जा रहे थे. चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है. इसलिए पुलिस सभी एंगल पर अपनी जांच कर रही है. कहीं आरोपी अवैध हथियार की तस्करी चुनाव प्रभावित करने के लिए तो नहीं कर रहे थे. इसी को लेकर पुलिस आरोपियों से सख्ती से पूछताछ कर रही है. अभी शुरुआती जांच है, इसलिए पुलिस आरोपियों को रिमांड पर लेकर और सख्ती से पूछताछ करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक