नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मंत्री सत्येंद्र जैन को एक दिन पहले अस्पताल ले जाया गया था. गिरफ्तार मंत्री की एक तस्वीर वायरल होने के बाद अरविंद केजरीवाल ने यह टिप्पणी की, मगर उन्होंने सत्येंद्र जैन को लेकर कोई अन्य टिप्पणी करने से इनकार कर दिया. गुरुवार को वायरल हुई तस्वीर में सत्येंद्र जैन को एक कार में देखा जा सकता है और उसमें उनके चेहरे पर खून भी दिखाई दे रहा था. गौरतलब है कि फिलहाल उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्रालय की अतिरिक्त जिम्मेदारी उठा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: जान से मारने की धमकी के बाद बीजेपी से निष्कासित किए गए नवीन जिंदल के परिवार ने छोड़ी दिल्ली
ईडी की हिरासत में हैं सत्येंद्र जैन
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह ईडी (Enforcement Directorate) की हिरासत में हैं और मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि हमारा कोई सीधा संपर्क नहीं है. मैं इस पर कोई टिप्पणी करने की स्थिति में नहीं हूं. उन्हें कल अस्पताल ले जाया गया था.
केजरीवाल ने किया पेड़ों का निरीक्षण, वृक्ष प्रत्यारोपण नीति पर की बात
केजरीवाल मयूर विहार में एक जगह पर लगाए गए पेड़ों का निरीक्षण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सरकार की वृक्ष प्रत्यारोपण नीति ने शहर में बड़ी संख्या में विकास परियोजनाओं के शुरू होने के बावजूद राष्ट्रीय राजधानी के हरित आवरण में गिरावट को रोकने में मदद की है. उन्होंने निरीक्षण के बाद कहा कि विकास कार्यों को देखते हुए दिल्ली का हरित आवरण घटकर 15-16 प्रतिशत हो जाना चाहिए था, लेकिन अक्टूबर 2020 में लाई गई वृक्षारोपण नीति ने इसे रोक दिया.
ये भी पढ़ें: पैगंबर पर टिप्पणी विवाद: दिल्ली की अदालत ने AIMIM के 30 कार्यकर्ताओं को भेजा ज्यूडिशियल कस्टडी में
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक