दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भी टीम इंडिया हार गई है. टीम के हारने के बाद भी स्टार तेज गेंदबाज Bhuvneshwar Kumar ने अच्छा प्रदर्शन किया है. Bhuvneshwar ने 13 रन खर्च कर चार विकेट लिया है. Bhuvneshwar Kumar ने अफ्रीकी टीम को कड़ी चुनौती देने में कोई कसर नहीं रहने दिया है.
इसी के साथ अपनी शानदार गेंदबाजी के साथ भुवी एक साथ कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने में कामयाब रहे. भुवनेश्वर कुमार ने टी20 क्रिकेट में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले उन्होंने 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ डेब्यू में 9 रन देकर तीन विकेट लिए थे. इसके साथ ही भुवी टी20 क्रिकेट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. भुवी ने आर. अश्विन का रिकॉर्ड तोड़ा है.
इसे भी पढ़ें – नान स्टॉप पदयात्रा में राजिम के कृष्णकुमार सैनी ने बनाया रिकॉर्ड, जानिए कितने समय में तय की सौ किमी की दूरी…
भुवनेश्वर कुमार 61 टी20 मैचों में 63 विकेट हासिल कर चुके हैं. उनसे आगे युजवेंद्र चहल हैं, जिन्होंने अब तक 69 विकेट हासिल किया है. जसप्रीत बुमराह 62 विकेट के साथ इन दोनों गेंदबाजों के ठीक पीछे हैं. वहीं आर. अश्विन 61 विकेट के साथ चौथे नंबर पर बने हुए हैं.
इसे भी पढ़ें – शक्ति कपूर के बेटे और Bhaukaal के गैंगस्टर Siddhant Kapoor पर NCB की नजर, हिरासत में लेकर हो रही पूछताछ …
भुवी ने किया कमाल
इसके अलावा Bhuvneshwar Kumar भारत के पहले ऐसे तेज गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में तीन बार पारी में चार से ज्यादा विकेट लिए हैं. भारत का कोई भी ओर तेज गेंदबाज पारी में चार विकेट एक बार से ज्यादा नहीं ले पाया है.
इतना ही नहीं टी20 क्रिकेट में भुवनेश्वर कुमार ने 50वीं बार पारी का पहला ओवर डाला जो कि अपने आप में रिकॉर्ड है. बिलाल खान ने 43 बार टी20 क्रिकेट में पारी का पहला ओवर डाला है. मिशेल स्टार्क यह कारनामा 38 बार कर चुके हैं.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें