महीनों तक चले क्रुज ड्रग मामले में आर्यन खान को क्लिन चीट मिल गई. लेकिन अब खबर है कि बॉलीवुड मशहुर एक्टर शक्ति कपूर के बेटे और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के भाई Siddhant Kapoor को ड्रग मामले में ही हिरासत में ले लिया है. मेडिकल जांच में ड्रग लेने की पुष्टि पुष्टि हुई है. जिसके बाद इस मामले में Siddhant Kapoor को बंगलुरु के उलसुरु थाने में लाया गया है.

करियर में नहीं मिली सफलता

बता दें Siddhant Kapoor एक स्टार किड हैं. वो शक्ति कपूर के बेटे और श्रद्धा कपूर के भाई हैं. आपको याद होगा की सिद्धांत ने भी फिल्मी दुनिया में अपना हाथ आजमाया था, लेकिन वो अपने पिता और बहन की तरह कामयाब नहीं हो पाए. Siddhant Kapoor ने कई फिल्मों में छोटे-मोटे रोल भी निभाया है. स्टार-किड होने के बावजूद Siddhant Kapoor ने अपने करियर की शुरुआत बतौर डिस्क जॉकी से की और बाद में हिंदी सिनेमा में बतौर असिस्टंट निर्देशक के तौर पर हिंदी सिनेमा के प्रसिद्ध निर्देशकों के साथ काम करने लगे. Siddhant Kapoor ने बतौर असिस्टंट निर्देशक ‘भूल भुल्लैया’, ‘भाग-भाग’, ‘चुप चुप के’, ‘ढोल’ आदि फिल्मों में काम किया है.

ये हैं सिद्धांत की फिल्में

Siddhant Kapoor ने फिल्म ‘शूटआउट एट वडाला’ से डेब्यू किया, इस फिल्म में मुख्य भूमिका में अनिल कपूर, कंगना रनौत और जॉन अब्र्हाम मुख्य भूमिका में थे. इसके बाद सिद्धांत, अनुराग कश्यप निर्देशित सायकोलोजिकल थ्रिलर फिल्म ‘अगली’ में नजर आए. सिद्धांत अपनी बहन श्रद्धा कपूर के साथ भी स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, दोनों भाई-बहन फिल्म ‘हसीना पार्कर’ में एक साथ नजर आयें थे, जहां फिल्म में श्रद्धा ने दाऊद की बहन की भूमिका निभाई थी, तो वहीं सिद्धांत ने फिल्म में दाउद की भूमिका अदा की थी, फिल्म बॉक्स-ऑफिस पर कुछ कमाल ना दिखा सकी.

वेब सीरीज में भी कर चुके हैं काम

बता दें कि Siddhant Kapoor फिल्म ‘चेहरे’ में भी नजर आए थे. ये फिल्म एक मिस्ट्री-थ्रिलर है जिसकी कहानी एक फ्रेंड ग्रुप के बारे में है. Siddhant के अलावा इस फिल्म में रिया चक्रवर्ती, सिद्धांत कपूर, धृतमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और अन्नू कपूर भी महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई दिए थे. इसके अलावा वो ‘भौकाल’ नाम की वेब सीरीज में भी नजर आए थे. जिसमें उनके किरदार को काफी पसंद किया गया है.