रायपुर। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज शहर के नवीन विश्राम भवन सिविल लाईन में राज्य स्तरीय रक्तदाता सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. ये आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा किया गया. इस अवसर पर स्वैच्छिक रक्तदाताओं और स्वयंसेवी संगठनों को सम्मानित किया गया. सम्मानित किए जाने वाले स्वयंसेवी संगठनों में संत निरंकारी मंडल छत्तीसगढ़ को 6 हजार 500 यूनिट, वंदे मातरम रक्त सहयोग संस्था बेमेतरा ने 1 हजार, बढ़ते कदम रायपुर ने 250 युनिट, हेल्पींग हैंड अंबिकापुर ने 400 यूनिट, ओम साई रक्तदाता सेवार्थ समिति रायपुर ने 3000 यनिट, थैलेसिमिया सोसाईटी ने 1500 से अधिक युनिट, पूज्य सिंधी पंचायत रायपुर ने 200 यूनिट रक्त संग्रहित करने के लिए सम्मानित किया गया.

जिनके परिवार के सभी सदस्य स्वैच्छिक रक्तदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं, उनमें मुख्य रुप से निरल परिवार रायपुर, आरतिया परिवार दुर्ग, पटेल परिवार कसडोल जिला बलौदाबाजार, गोयल परिवार दुर्ग और सैनी परिवार दुर्ग सम्मानित किये गए.

विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन

जिलो में विश्व रक्तदाता दिवस पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं. जिसमें सी.आर.पी.एफ. 111 बटालियन के समस्त ट्रप ने रक्तदान का शपथ लिया और 38 लोगो ने रक्तदान किया. जिला चिकित्सालय बालोद ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिसमें 15 लोगो ने रक्तदान किया. दंतेवाड़ा बटालियन में भी रक्तदान के लिए शपथ और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में धमतरी, कवर्धा, बिलासपुर, डोंगरगांव, चंद्रखुरी, दुर्ग, नारायणपुर, सराईपाली आदि के शासकीय महाविद्यालयों में संचालित रेड रिबन क्लब के सदस्यों द्वारा शपथ ग्रहण लेकर कार्यक्रम आयोजित किया एवं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया.

इसे भी पढ़ें : CG FIRE BREAKING: कार शो रूम में लगी भीषण आग, 24 वाहन चपेट में, 4 गाड़ी जलकर खाक, देखें वीडियो…