मंगलवार को दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. टैंकर की टक्कर से श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली खाई में गिर गई. हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है. जबकि, 30 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं. घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया जा रहा है. पुलिस भी मौके पर पहुंची है. वहीं लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई है.
हादसा बदायूं-मथुरा मार्ग पर राजकीय मेडिकल कॉलेज के पास हुआ. मंगलवार दोपहर बाद बदायूं-मथुरा मार्ग पर गंगा स्नान करके लौट रहे श्रद्धालुओं से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली की सामने से आ रहे टैंकर से भिड़ंत हो गई. हादसे में छह की मौत, जबकि 30 लोग घायल हुए हैं घायलों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया है. इनमें कुछ की हालत चिंताजनक बताई जा रही है. बताया जाता है कि ज्येष्ठ पूर्णिमा पर गंगा स्नान करके औरामई गांव के कुछ श्रद्धालु ट्रैक्टर-ट्रॉली से वापस लौट रहे थे. इसी दौरान सामने से आ रहे टैंकर से ट्रैक्टर की भिड़ंत हो गई.
इसे भी पढ़ें – ROAD ACCIDENT : ट्रक से टकराई मजदूरों से भरी बस, 3 की मौत, 50 से ज्यादा लोग घायल
हादसे के बाद दोनों वाहन पलट गए. इस हादसे में मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव नवाब नगला निवासी अनीता (40) पत्नी वीरपाल, संगीता (25) पुत्री महेंद्र, सुषमा देवी (50) नेखराज, मीरा पत्नी ग्रीश, पूनम पत्नी सुधीर व सहदेव पुत्र ब्रह्मसिंह की मौत की हो गई. ये सभी गांव औरामई के बताए जा रहे हैं.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक