ओलंपिक में देश को गोल्ड मेडल देने वाले रियल हीरो Neeraj Chopra ने एक बार फिर पूरी दुनिया में देश का नाम ऊंचा कर दिया है. फिनलैंड के तुर्कु में हुए पावो नुरमी गेम्स में Neeraj Chopra ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया, इस दौरान उन्होंने अपना ही बनाया हुआ नेशनल रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. नीरज ने यहां पर 89.30 मीटर दूरी पर भाला फेंका.
10 महीने से कहा थे Neeraj Chopra?
7 अगस्त 2021 में नीरज को ओलंपिक में गोल्ड मेडल मिलने के बाद वो नेशनल हीरो बन गए थे, कुछ समय ब्रेक लेने के बाद वे अपनी ट्रेनिंग दूसरे देशों में जारी रखा. जिसका परिणाम आज देखने को मिल रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक नीरज अमेरिका और तुर्की दोनो देशों में Gloria Sports Arena में ट्रेनिंग कर रहे थे, जहां पर उनके कोच Dr. Klaus Bartonietz भी साथ थे. नीरज चोपड़ा की इस ट्रेनिंग के लिए SAI की ओर से बजट भी अप्रूव किया गया था.
अपना ही बनाया नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा
नीरज ने दूसरे प्रयास में 89.30 का थ्रो किया जो कि अब उनका निजी सर्वश्रेष्ठ थ्रो बन गया है, उन्होंने पहले प्रयास में 86.92 मीटर थ्रो किया था. नीरज ने भले ही अपना राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ा लेकिन वह फिनलैंड के ओलिवियर हेलांडेर से पीछे रहकर दूसरे स्थान पर रहे, जिससे उन्हें रजत पदक से संतोष करना पड़ा. नीरज चोपड़ा ने इससे पहले 7 अगस्त, 2021 को 87.58 मीटर के थ्रो के साथ टोक्यो ओलंपिक का स्वर्ण पदक जीता था.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें