जगदलपुर. बस्तर में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने का दावा आज खोखला साबित हुआ है. बुधवार की शाम शहर के गीदम रोड में ट्रैफिक व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने की तस्वीर सामने आई है. जहां बेतरतीब तरीके से नेशनल हाइवे के दोनों तरफ रखे खड़े होने की वजह से जाम की स्थिति बन गई. जिसे क्लियर कराने के लिए प्रशासन का कोई जिम्मेदार कर्मचारी मौजूद नहीं था. जिसकी वजह से एंबुलेंस मरीज को लिए 1 घंटे जाम में फसी रही.

बता दें कि, नेशनल हाइवे में जाम लगने की वजह से दोनों तरफ सैकड़ों गाड़ियों की कतार लग गई. जाम में फंसने की वजह से राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं इस जाम की वजह से मरीजों को भी समय से हॉस्पिटल नही पहुंचाया जा सका. करीब 1 घंटे तक लगे इस जाम में एंबुलेंस भी फसी रही, जिसमें मरीजों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. इस जाम की वजह से एम्बुलेंस को भी जाने का रास्ता नही था. इतना हील प्रशासन के खोखले दावे की पोल तो तब खुली जब जाम को दुरुस्त करने के लिए एक भी सुरक्षाकर्मी या पुलिस कर्मी मौके पर मौजूद नहीं रहा.

इसे भी पढ़ें- अधिकार का गलत फायदा और बेगुनाहों को सजाः बिना अपराध किए खाई जेल की हवा, अब कोर्ट ने सामूहिक दुष्कर्म मामले के 4 आरोपियों को किया बरी…

इसी दौरान जाम से परेशान जनप्रतिनिधि के सुरक्षाकर्मी ने जाम को दुरुस्त करने का बीड़ा उठाते हुए सड़क पर उतरकर जाम को बहाल करवाया. जिसके बाद आवागमन पूरी तरह बहाल हुई और गाड़िया सुचारू रूप से चलती नजर आई. हालांकि, ये पहली दफा नहीं है जब हम इस समस्या को उठा रहे है. इससे पहले भी लल्लूराम डॉट कॉम ने समस्या की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी. जाम का कारण जगदलपुर से दंतेवाड़ा जाने वाली सड़क पर गीदम रोड के किनारे बेतरतीब तरीके से खड़ी ट्रकें है. यह गाड़ियां आने वाले खतरे या दुर्घटना को निमंत्रण देते नजर आती है.