राजकुमार दुबे, भानुप्रतापपुर. अधिकार का गलत फायदा उठाने के कारण बेगुनाहों को भी जेल की हवा खानी पड़ जाती है. ऐसा ही मामला पिछले वर्ष भानुप्रतापपुर से सामने आया है. जहां पुलिस सब इंस्पेक्टर सहित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें आज भानुप्रतापपुर में विशेष न्यायाधीश पोक्सो ने अपना फैसला सुनाया और इस मामले में 4 आरोपियों को बरी कर दिया है.

बता दें कि, पिछले वर्ष भानुप्रतापपुर में होली के दिन एक युवती ने पुलिस सब इंस्पेक्टर किशोर तिवारी सहित कुल 5 लोगों पर दुष्कर्म का आरोप सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था. जिसके तहत मामला पंजीबद्ध कर भानुप्रतापपुर पुलिस ने 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया था और तब से अब तक जेल में थे. इन सभी का भानुप्रतापपुर विशेष न्यायालय में मामला चल रहा था, जिसमें आज फैसला आया और न्यायाधीश ने सभी 4 आरोपियों को दोषमुक्त कर दिया है. आज दोषमुक्त हुए लोगों में 2 महिलाएं भी हैं.

इसे भी पढ़ें- लोन बना जी का जंजालः पहली महिला ऑटो चालक ने लिया था लोन, किस्त पटाने के बाद भी मूलधन जस का तस, CM से हुई शिकायत

जानकारी के मुताबिक, इसी मामले में एक आरोपी किशोर तिवारी आज भी फरार है. जो पुलिस उपनिरीक्षक था. इसके अलावा शेष चारों आरोपियों को भानुप्रतापपुर न्यायालय से आज दोषमुक्त किया गया. इस मामले को लेकर और फरार आरोपी किशोर तिवारी की गिरफ्तारी को लेकर गंधर्व समाज द्वारा प्रदेश स्तर तक रैली आंदोलन किया गया था कि फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए, परंतु यह फैसला आने से इस समाज के लोगों को एक बड़ा झटका लगा है.