नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी से एक्सीडेंट की एक खबर निकलकर सामने आई है. यहां बदरपुर इलाके में तेज रफ्तार पानी के टैंकर के ड्राइवर ने 6 से ज्यादा लोगों को कुचल दिया. हादसा भीड़भाड़ भरे बाजार में हुआ. उस वक्त लोग सब्जियां खरीद रहे थे, इसी दौरान दूसरी ओर से आ रहे एक टैंकर के ड्राइवर ने वाहन पर से अपना संतुलन खो दिया और लोगों को कुचल दिया.
जल बोर्ड के टैंकर ने मारी टक्कर
इस दौरान कई दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं. टक्कर लगने से एक व्यक्ति की हालत गंभीर है. उसका इलाज अस्पताल में करवाया जा रहा है, वहीं बाकी के लोगों को इलाज देकर डिस्चार्ज कर दिया गया. मौके पर मौजूद लोगों ने टैंकर रुकते ही आरोपी चालक को पकड़ लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची बदरपुर थाना पुलिस ने संबंधित धारा में केस दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारी ने बताया कि बदरपुर के मोहन बाबा नगर इलाके में बाजार लगा हुआ था. इसी दौरान जल बोर्ड का एक टैंकर वहां से पानी सप्लाई करने जा रहा था, लेकिन ड्राइवर वाहन पर नियंत्रण नहीं रख पाया और 6 से ज्यादा लोगों को टक्कर मार दी.
हादसा सीसीटीवी कैमरों में हुआ कैद
हादसा वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है. वहीं घायलों को तुंरत अस्पताल पहुंचाकर मामले की सूचना पुलिस को दी गई. आरोपी ड्राइवर को पकड़कर लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची बदरपुर थाना पुलिस ने मौके पर मौजूद लोगों के बयान पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर टैंकर चालक को गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में हालांकि उसने किसी की मौत नहीं हुई है. हादसे के वक्त चालक ने शराब पी रखी थी या ब्रेक फेल होने से हुआ था.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक