कर्ण मिश्रा, ग्वालियर/ शब्बीर अहमद, भोपाल/सिंगरौली/रीवा। ग्वालियर और भोपाल में नामांकन के बहाने कल बीजेपी शक्ति प्रदर्शन करेगी। सुबह 11 बजे भोपाल में मालती राय नामांकन करेंगी। वहीं दोपहर 1 बजे ग्वालियर से सुमन शर्मा नामांकन भरेंगी। इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और ज्योतिरादित्य सिंधिया उपस्थित रहेंगे।

सुमन शर्मा भारतीय जनता पार्टी के जमीनी कार्यकर्ता मानी जाती है। वह पूर्व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष रहीं। सुमन शर्मा का पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीति से जुड़ी हुई है। सुमन शर्मा के ससुर डॉक्टर धर्मवीर शर्मा 1984 में ग्वालियर नगर निगम के मेयर रहे हैं। 1985 से लेकर 1993 तक ग्वालियर से विधायक भी रहे। वहीं सुमन शर्मा के पिता राजस्थान के नवलगढ़ विधानसभा सीट से 1967 से 1972 तक विधायक रहे हैं।

बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामांकन

अजय दुबे। सिंगरौली से बीजेपी प्रत्याशी चंद्र प्रताप विश्वकर्मा बीजेपी विधायक राम लल्लू वैश्य और अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे और नामांकन दाखिल किया। आपको बता दें कि चंद्र प्रताप विश्वकर्मा दो बार पार्षद रह चुके हैं, जिसमें से एक बार वह नगर पालिका निगम सिंगरौली के अध्यक्ष भी रहे हैं।

कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल किया नामांकन

आशुतोष तिवारी। रीवा से कांग्रेस महापौर पद के प्रत्याशी अजय मिश्रा बाबा ने गुरुवार को अपना पर्चा दाखिल कर दिया है। स्थानीय उत्सव राज विलास से रैली निकालते हुए शहर से कलेक्ट्रेट कार्यकाल पहुंचकर उन्होंने अपना नामांकन भरा। इस दौरान गुटों में बटी कांग्रेस एक दिखी और सभी गुटों के नेता साथ दिखे।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus