शशि देवांगन. राजनांदगांव. शहर के कंचनबाग महिला संगठन ने तीन अनाथ युवतियों का आज धूमधाम से शादी करवाया. महिला संगठन के इस पहल की क्षेत्र में जमकर सराहना हो रही है. रीति-रिवाज से संपन्न हुई इस शादी में बाकायदा बारातियों को खाना भी परोसा गया. संगठन की महिलाओं ने अनाथ युवतियों के माँ- बाप की तरह कर्तव्य का निर्वहन किया. शादी की सभी रस्में वर-वधु के लिए धूमधाम से की गई.

भावुक होकर नव वधुओं ने कहा कि हमारे माँ-बाप नहीं है मगर आज हमें माँ-पिताजी के कमी का एहसास नहीं हुआ. संगठन की महिलाओं के इस पुनीत काम को तीनों अनाथ युवतियों ने जमकर सराहा. क्षेत्र के लोगों ने इसे एक मिसाल बताया. बता दें कि कंचनबाग महिला संगठन समय-समय पर शिक्षा, संस्कार, स्वास्थ्य इत्यादि अनेक विषयों पर गतिविधियाँ करती हैं. संगठन से जुड़ी महिलाएं महिला उत्थान के लिए क्षेत्र में लगातार विशेष प्रयास कर रही हैं. संगठन अनाथ बच्चों के पालन पोषण के क्षेत्र में भी काफी सक्रिय हैं.