अग्निपथ योजना को लेकर देश में विरोध लगातार बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार को वाराणसी में सैकड़ों की संख्या में अभ्यर्थियों ने अग्निपथ योजना के खिलाफ उग्र प्रदर्शन किया. मुंह में गमछा बांधे अभ्यर्थियों ने जमकर उत्पात मचाया. प्रदर्शनकारियों ने आने-जाने वाली गाड़ियों और बसों को रोक कर तोड़फोड़ की. इसके अलावा विद्यापीठ, रोडवेज, लहरतारा समेत तमाम क्षेत्रों में अभ्यर्थियों ने उग्र प्रदर्शन किया.

छावनी में तब्दील हुई वाराणसी

उपद्रवियों ने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन के आसपास क्षेत्रों में अराजकता का माहौल बना दिया है. सुरक्षा को देखते हुए कई थानों की फोर्स हुई तैनात की गई है. वाराणसी को छावनी के रूप में तब्दील कर दिया गया है. बता दें कि अग्निपथ योजना को लेकर बिहार, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, दिल्ली समेत प्रदेश के कई जिलों में जोरदार विरोध किया जा रहा है.

देखें वीडियो –

इसे भी पढ़ें : Agnipath Scheme: 2 की मौत… बच्चें बिलख रहे, धारा 144 लागू… देखिए अब तक का पूरा अपडेट