चंडीगढ़। जाने-माने पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में तिहाड़ जेल से पंजाब लाए गए गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के वकील विशाल चोपड़ा ने पंजाब पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एडवोकेट विशाल चोपड़ा ने कहा कि लॉरेंस को इंटेरोगेशन में थर्ड डिग्री टार्चर किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि लॉरेंस की जान को खतरा है. बता दें कि पंजाब सरकार द्वारा सुरक्षा घटा दिए जाने के 24 घंटे बाद 29 मई को सिद्धू मूसेवाला की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है.
लॉरेंस बिश्नोई है 7 दिन की पुलिस रिमांड पर
लॉरेंस बिश्नोई के वकील ने आरोप लगाया कि पंजाब पुलिस ऑन कैमरा इंटेरोगेशन नहीं कर रही है. लॉरेंस को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा है. वह इसके खिलाफ कोर्ट जाएंगे. वहां पंजाब पुलिस और सरकार को जवाब देना होगा. लॉरेंस के वकील विशाल चोपड़ा ने कहा कि पंजाब पुलिस उनके क्लाइंट को 14 जून को पटियाला हाउस कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड पर मानसा ले गई थी. पंजाब के एडवोकेट जनरल ने अपनी टीम के साथ कोर्ट में पेश हुए थे, जिसमें पंजाब पुलिस के सीनियर अधिकारी भी पेश हुए थे. उन्होंने भरोसा दिया था कि मेरे क्लाइंट की सिक्योरिटी में कोई चूक नहीं होगी. उन्होंने कहा कि पंजाब से मानसा ले जाने के बाद पुलिस ने सुबह 4 बजे ही मजिस्ट्रेट के घर लॉरेंस को पेश किया. उस वक्त लॉरेंस के पक्ष से कोई वकील वहां नहीं था. हमारा वहां होना जरूरी था. हम सुबह पेश करने की तैयारी में थे, इन्होंने रात को ही पेश कर दिया. वहां से लॉरेंस का 7 दिन का रिमांड ले लिया गया.
ये भी पढ़ें: लुधियाना और जालंधर में अग्निपथ योजना का भारी विरोध, रेलवे स्टेशन में जमकर तोड़फोड़, 17 ट्रेनें की गईं रद्द
पंजाब पुलिस पर नियम-कायदों के उल्लंघन का आरोप
वकील विशाल चोपड़ा ने आरोप लगाया कि रिमांड के दौरान पंजाब पुलिस कई तरह के कानून का उल्लंघन कर रही है. इस मामले में जब भी कोई रिमांड लिया जाता है, तो उसकी वीडियो कैमरे के आगे पूछताछ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि मैं इसके खिलाफ कोर्ट में रिट दायर करूंगा. कोर्ट वीडियो मांगेगी. डॉक्टरों की टीम बुलाकर मनमाने ढंग से लॉरेंस का मेडिकल कराया जा रहा है. CRPC में 41(D) में मेरे क्लाइंट लॉरेंस का अधिकार है कि वह अपनी मर्जी के वकील से मिल सके, लेकिन इसका भी उल्लंघन किया जा रहा है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक