नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र में सार्वजनिक उपद्रव और गुंडागर्दी करने के आरोप में कम से कम 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस दौरान एक किशोर को भी गिरफ्तार किया गया. जेल से छूटे एक शख्स के कुख्यात साथी जश्न मनाने के लिए सड़क पर हंगामा करते हुए चल रहे थे. डीसीपी (दक्षिण पश्चिम) मनोज सी. ने जानकारी साझा करते हुए गुरुवार को बताया कि गोविंद पुरी थाने के ‘बैड कैरेक्टर’ आबिद अहमद (37) को तिहाड़ जेल से जमानत पर रिहा कर दिया गया है.

तिहाड़ जेल

ये भी पढ़ें: ED ने राहुल गांधी का अनुरोध किया स्वीकार, अब सोमवार को होगी पूछताछ, राहुल ने मां सोनिया की बीमारी का हवाला देते हुए मांगा था समय

19 कार और 2 बाइक जब्त

डीसीपी ने कहा कि एक इनपुट मिला था कि कई कुख्यात सहयोगी और ‘बैड कैरेक्टर’ उसे (जेल से छूटे उनके साथी) लेने आ रहे हैं और दिल्ली कैंट क्षेत्र के माध्यम से ‘शो ऑफ परेड’ कर रहे हैं, जिससे सार्वजनिक उपद्रव और गुंडागर्दी का माहौल पैदा हो रहा है.” इसके बाद पुलिस ने उन्हें रात करीब 10.30-11.00 बजे किर्बी पैलेस के पास रोक लिया. अधिकारी ने कहा कि कुल 19 चारपहिया और दो दोपहिया वाहन जब्त किए गए और 83 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि गिरफ्तार किए गए 83 लोगों में से 33 हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती और आर्म्स एक्ट जैसे अपराधों के आरोपी हैं.

ये भी पढ़ें: ‘अग्निपथ’ योजना की वापसी की मांग के साथ दिल्ली में सड़कों पर उतरा छात्रों का हुजूम, विरोध में दिल्ली में रोकी गई ट्रेन

33 लोगों को क्रिमिनल बैकग्राउंड

पुलिस के मुताबिक इनमें से 33 लोगों का क्रिमिनल बैकग्राउंड है. पुलिस ने 19 कार और 2 दोपहिया वाहन भी जब्त किए हैं. बहरहाल पुलिस ने समय रहते इन्हें रोक लिया, नहीं तो कोई बड़ी घटना होने की भी आशंका थी, क्योंकि इनमें से सभी आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.