रायुपर. मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की अध्यक्षता में रायपुर में उनके निवास कार्यालय में एक आपात बैठक बुलाई गई है. जिसमें सुकमा के किस्टाराम में मंगलवार को सीआरपीएफ के जवानों पर हुए नक्सल हमले के सम्बन्ध में वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी ली गई है.
बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने हमले की तीव्र निंदा की और सर्चिंग ऑपरेशन तेज करने के निर्देश दिए. साथ ही जवानों की शहादत पर मुख्यमंत्री गहरा दुख व्यक्त किया.
इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार सुनील कुमार, मुख्य सचिव अजय सिंह, गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव बी. व्ही. आर. सुब्रमनियम, मुख्य मंत्री के प्रमुख सचिव अमन कुमार सिंह, पुलिस महानिदेशक ए. एन. उपाध्याय पुलिस महानिदेशक नक्सल ऑपरेशन डी. एम. अवस्थी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी बैठक में मौजूद रहे.
गौरतलब है कि सुकमा के पास नक्सलियों से मुठभेड़ में 9 जवान शहीद हो गये है, वही दो जवाना गंभीर रूप से घायल हो गये है. जिससे बाद घायलों को उपचार के लिए रायपुर लाया गया है. घटना सुकमा के गोलापल्ली किस्टारम इलाके की है.