इंदौर/भोपाल। मध्यप्रदेश के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रणजी ट्राफी क्रिकेट स्पर्धा में फाइनल में पहुंच गई है. सेमीफाइनल में मप्र ने बंगाल को 174 रनों से हरा दिया है. मध्यप्रदेश की टीम दूसरी बार रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. इससे पहले 1999 में एमपी की टीम ने कर्नाटक के खिलाफ एकमात्र फाइनल खेला है. अब फ़ाइनल में मुंबई की टीम से मुक़ाबला होगा. सीएम शिवराज और पूर्व सीएम कमलनाथ ने फाइनल पर पहुंचने पर बधाई दी है.
सेमीफाइनल मैच में मप्र के बल्लेबाजों ने दम दिखाया है. पहली पारी में जहां हिमांशु मंत्री ने शानदार 165 रन बनाए. दूसरी पारी में रजत पाटीदार और आदित्य श्रीवास्तव ने बेहतरीन अर्द्धशतक जड़ा. एमपी के गेंदबाज कुमार कार्तिकेय ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट चटकाए है. बैंगलोर के अलूर स्टेडियम में मुक़ाबला हुआ था. अब फ़ाइनल में मुंबई की टीम से मुक़ाबला होगा. मध्यप्रदेश ने पहली पारी में 341 रन बनाए थे. जिसके जवाब में बंगाल की टीम 273 रन ही बना सकी.
सीएम शिवराज ने टीम को ट्वीट कर बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि मध्यप्रदेश की टीम को #RanjiTrophy2022 के सेमीफाइनल में पश्चिम बंगाल पर 174 रनों की शानदार जीत के लिए हार्दिक बधाई. शानदार खेल और जीत का यह सिलसिला जारी रहे, फाइनल में भी आप अपने उत्कृष्ट खेल से सबका दिल जीतें, यही शुभकामनाएं.
पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा है कि मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम को रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. प्रदेश के खिलाड़ियों ने 23 साल बाद यह कारनामा करके दिखाया है. मैं आशा करता हूं कि हमारी टीम इस बार फाइनल में जीतकर नया इतिहास लिखेगी. सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक