रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर के स्नेक मैन कहे जाने वाले सत्यम द्विवेदी ने ऐसा कारनामा किया है, जिसकी पूरे शहर में चर्चा हो रही है. सत्यम ने कुएं में उतर कर 8 फीट लंबे जहरीले सांप अहिराज को बचाया है.

सरगंवा स्थित एक कुएं में एक सांप के गिर जाने की जानकारी स्नेक मैन सत्यम को लगी. मौके पर पहुंचा तो देखा की सांप कुएं बाहर निकलने के लिए संघर्ष कर रहा है. सांप को निकालने का कोई उपाय नहीं देख सत्यम खुद को रस्सी में बांधकर कुएं में उतर गया. इसके बाद आठ फीट लंबे अहिराज को मामूली सी डंडी से निकाल उसे सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

माना जा रहा है कि कुएं में बाउंड्रीवाल नहीं होने की वजह से सांप उसमें गिर गया होगा. बता दें कि अहिराज का मुख्य आहार सांप ही है, और वह भारत के सबसे जहरीले सांपों में माना जाता है. सत्यम के इस जहरीले सांप को बचाने की कवायद की पूरे शहर में चर्चा हो रही है.

देखिए वीडियो –

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें